पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अब जल्द ही पुष्पा 2 (Pushpa 2) के जरिए दुनियाभर में धमाका करने को तैयार हैं. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज हो रही है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इन सबके बीच अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के प्रति अपने लगाव के बारे में बात की. यहां तक कि अर्जुन ने बेटे अयान की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल (Animal) में रणबीर के किरदार से की है.
हाल ही में एक्टर बालकृष्ण के टॉक शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके पर अल्लू अर्जुन गेस्ट बनकर पहुंचे. इसी शो में साउथ एक्टर ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के एनिमल वाले किरदार को लेकर चर्चा की. साथ ही अपने बेटे अयान की तुलना उनके इसी किरदार से कर डाली है. दरअसल एक सेगमेंट में जब बालकृष्ण ने अर्जुन को रणबीर की एक फोटो दिखाई और उनसे पूछा कि वो एक्टर के बारे में क्या सोचते हैं. तो इसपर उन्होंने कहा 'वो इस पीढ़ी में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. वो कमाल के हैं. वो मेरे निजी पसंदीदा भी हैं.'
उन्होंने अपने बेटे अयान को लेकर आगे कहा 'वो एनिमल में रणबीर कपूर की तरह है. वो अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता है, लेकिन अगर उसकी मां के लिए कुछ गलत हो जाए तो वो मुझे नहीं छोड़ेगा.'
ये भी पढ़ें: Prabhas से Allu Arjun तक, साउथ के इन स्टार्स के पास हैं सबसे महंगे घर
Pushpa 2 का लोगों को है इंतजार
पुष्पा 2: द रूल अगले महीने यानी 6 दिसंबर, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है. फिलहाल उम्मीद है कि ये फिल्म जवान, पठान, केजीएफ 2 और आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का है बेसब्री से इंतजार तो पहले देख लें Allu Arjun की ये 7 धांसू फिल्में
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के फैन हैं Allu Arjun, अपने बेटे से कर डाली एक्टर की तुलना