'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रखा है. फिल्म ने छह दिनों में वर्ल्डवाइड 947.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इनमें इंडिया की बात करें तो पुष्पा 2 645 करोड़ रुपये कमा चुकी है. यह फिल्म आज यानी 12 दिसंबर सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर जाएगी. इस बीच फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन एक कानून पचड़े में फंस गए हैं.
दरअसल, पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर में दम घुटने से मौत हो गई थी. इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद में एक FIR दर्ज की गई थी. इस एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध करते हुए अल्लू अर्जुन ने बुधवार को तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
35 साल की महिला की दम घुटने से हुई थी मौत
अल्लू की एक झलक पाने के लिए 4 दिसंबर की रात हैदराबाद के संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो थी. जिसमें एक 35 साल की महिला की दम घुटने से मौत हो गई . महिला और उसके 8 साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस मामले में महिला के परिवार ने 5 दिसंबर को FIR दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने इस मामले में थिएटर के मालिक, उसके वरिष्ठ प्रबंधक और निचली बालकनी के प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया. अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट से इस एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की और याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 के प्रीमियर की वजह से कानूनी पचड़े में फंसे अल्लू अर्जुन, तेलंगाना HC में लगाई मदद की गुहार