फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. खास बात ये रही कि हर भाषा में पुष्पा 2 का जलवा देखने को मिला था फिर चाहे वो तेलुगु भाषा हो या हिंदी. ऐसे में लोग इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल-स्टारर ये फिल्म सभी भाषाओं में ओटीटी पर प्रीमियर हो रही है.
पुष्पा 2: द रूल ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब ये फिल्म सभी भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी, इसको लेकर ऐलान किया गया था. नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने फिल्म का एक टीजर साझा किया और घोषणा की है कि पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन भी 30 जनवरी को प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा. यानी आज से आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस OTT प्लेटफॉर्म पर एक ट्विस्ट के साथ रिलीज होगी Allu Arjun की Pushpa 2, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा द रूल, पुष्पा द राइज की सीक्वल है. पहले पार्ट ने दुनिया भर में 350 करोड़ की कमाई की थी और 2021 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी. पुष्पा 2 ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहींं मेकर्स ने पुष्पा 3 द रैम्पेज की तैयारी भी शुरू कर ली है जिसके बारे में पुष्पा 2 के क्लाइमेक्स में बताया गया था.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 के मेकर्स के बाद डायरेक्टर सुकुमार के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा, जानें क्या है मामला
पुष्पा 2 द रूल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. ओटीटी पर फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज किया गया है जिसमें रनटाइम 3 घंटे 40 मिनट होगा. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pushpa 2 box office
Pushpa 2 Hindi OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज हुआ पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन, यहां जानें