4 दिसंबर को पुष्पा-2 (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ (Pushpa 2 Stampede Controversy) मच गई थी. इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. अब इस केस में तेलुगु एक्टर को जमानत (Allu Arjun bail) मिल गई है जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. हालांकि 4 जनवरी को एक्टर नामपल्ली अदालत में पेश हुए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना को लेकर अल्लू अर्जुन मुसीबत में पड़ गए थे. आज वो फिर नामपल्ली कोर्ट में पेश हुए. वो अपने चाचा कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी के साथ अदालत में पेश हुए और जमानत के दस्तावेज जमा किए. जज को जमानत बांड जमा करने के बाद, पुष्पा2 एक्टर अदालत छोड़कर अपने घर वापस चला गया. इससे पहले एक्टर को बेल मिली थी और नामपल्ली अदालत में 50-50 हजार रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया गया था.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun arrives at Metropolitan Criminal Court at Nampally in Hyderabad
— ANI (@ANI) January 4, 2025
He will submit the sureties today after he was granted regular bail by the Court yesterday in the Sandhya Theatre incident case. pic.twitter.com/O2flRTa6P2
अल्लू अर्जुन जब शनिवार को निजी मुचलका जमा करने के लिए नामपल्ली कोर्ट में पेश हुए तो लोगों को उनकी झलक नहीं मिल पाई. वो टाइट सिक्योरिटी के साथ कोर्ट पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, भगदड़ मामले में कोर्ट ने दी जमानत
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं उसका 8 साल का बेटे अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत में अब सुधार है. अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को देखने परिवार संग पहुंचे थे ऐसे में उनकी झलक पाने के लिए भगदड़ मच गई थी. ऐसे में एक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में हुई घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वो एक रात जेल में भी रहे थे.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 की स्क्रीनिंग हादसे के बाद CM रेड्डी की फिल्ममेकर्स को दो टूक, स्पेशल स्क्रीनिंग पर लगाया बैन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेल मिलने के बाद भी इस वजह से कोर्ट में पेश हुए Allu Arjun, फैंस को नहीं मिल पाई झलक