पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) अपने किसी गाने या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि गलत कारणों की वजह से चर्चा में आ गए हैं. चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक फैशन शो में परफॉर्म करते समय उन्हें हिरासत में लिया गया है. इसके पीछे की वजह बिना परमीशन के फैशन शो करना था. फिलहाल इसको लेकर हार्डी संधू ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
हार्डी संधू को लेकर खबर आई कि चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक फैशन शो में परफॉर्न करते समय चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि हार्डी बिना किसी अनुमति के परफॉर्म कर रहे थे. इसके बाद इवेंट मैनेजमेंट प्रोटोकॉल पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये बात गलत है. इस मामले पर अब तक सिंगर की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: म्यूजिक डायरेक्टर Pritam Chakraborty के स्टूडियो में हुई चोरी, 40 लाख रुपये लेकर फरार हुआ ऑफिस बॉय
हार्डी संधू पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं. हिट सॉन्ग सोच से वो रातों रात स्टार बन गए थे. इसके अलावा वो पहली फिल्म यारां दा कैचअप के लिए भी काफी चर्चा में रहे. इसके बाद जोकर, बैकबोन, हॉर्न ब्लो जैसे कई गाने बनाए, जो काफी हिट रहे. इसके अलावा, साल 2017 में नोरा फतेही के साथ नाह और 2018 में क्या बात है गाने दिए जो सुपरहिट साबित हुए.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने फ्रॉड केस में जारी अरेस्ट वारंट पर तोड़ी चुप्पी, दुखी हो कही ये बात
हार्डी संधू उर्फ हरविंदर सिंह ने अपने संगीत से लाखों दिलों को जीता है. उन्होंने 2021 में आई फिल्म 83 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2022 में आई तिरंगा में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे. हालांकि उन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था पर चोट लगने के कारण वो आगे क्रिकेट नहीं खेल पाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hardy Sandhu
पंजाबी सिंगर Hardy Sandhu को पुलिस ने किया डिटेन! शो में परफॉर्म करते वक्त ले गई थाने, यहां है पूरी वजह