मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक (B Praak) पर दो साल पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. 2022 में बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा (Meera) ने अपने नवजात बच्चे को खो दिया था जो उनका दूसरा बच्चा था. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था लेकिन जन्म के कुछ ही समय बाद बच्चे का निधन हो गया था. तब बी प्राक ने अपने दुख को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बयां किया था. एक बार फिर से सिंगर ने इसपर खुलकर बात की है और बताया है कि मृत बेटे को उठाना उनकी जिंदगी की सबसे भारी चीज थी.

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सिंगर बी-प्राक ने शिरकत की थी. इसमें सिंगर ने अपने बुरे वक्त को याद किया और बताया कि 2021 में पहले उनके चाचा का निधन हुआ, फिर एक महीने बाद पिता चले गए. फिर 2022 में बेटा चला गया. उन्होंने कहा 'मैं बहुत नेगेटिव हो गया था. घर में ऐसा माहौल हो गया था, बता नहीं सकता. ऐसा टाइम कभी किसी की जिंदगी में न आए.'

बी प्राक ने कहा 'अगर लाइफ में मुझे कुछ भारी लगा है, किसी को उठाना, तो वो अपने बेटे की बॉडी है. उससे भारी मैंने लाइफ में कुछ नहीं उठाया. इतना भार, एक इतने से बच्चे का, ये सबसे भारी चीज थी मेरी लाइफ की. मैं अपनी मां से कह रहा था कि हम क्या करने आ रहे हैं. मैंने तो इतना भार कभी जिंदगी में नहीं उठाया. जब मैं वापस हॉस्पिटल आया, तो मीरा ने मुझे देखकर कहा, दफना आ आए बच्चे को. मुझे दिखा तो देते. वो बहुत बुरा टाइम था. हमने जिंदगी में सब खो दिया था.'

ये भी पढ़ें: 'हम आग का दरिया...', Diljit Dosanjh को हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले मिला था नोटिस, यूं इशारों में दिया फिर जवाब

बता दें कि बी प्राक का रियल नाम प्रतीक बच्चन है. उन्होंने 'मन भरया' गाने के साथ एक सिंगर के रूप में शुरुआत की थी. उन्होंने मीरा से 4 अप्रैल 2019 को शादी रचाई थी. शादी के बाद साल 2020 में दोनों बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम अदब है.

ये भी पढ़ें: इन 10 पंजाबी सिगर्स ने बॉलीवुड में गाए सुपरहिट गाने

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
punjabi singer B Praak breaks down talking about passing of newborn son said never carried this much weight in my life
Short Title
बेटे को खोने का दर्द अब तक नहीं भूल पाए B Praak,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
B Praak
Caption

B Praak 

Date updated
Date published
Home Title

बेटे को खोने का दर्द अब तक नहीं भूल पाए B Praak, बयां किया अपना सबसे बड़ा दर्द

Word Count
403
Author Type
Author