प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी ग्लोबल तौर पर चर्चा में रही थी. आज उनकी शादी को आज 6 साल पूरे हो गए हैं. दोनों एक प्यारी सी बेटी मालती के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. इस कपल की हैप्पी मैरिड लाइफ सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिल जाती है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस की मां ने उनकी शादी (Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Anniversary) की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. फैंस इस वीडियो पर कपल को खूब बधाई दे रहे हैं. 

2018 में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से जोधपुर में शादी की थी. आज 1 दिसंबर को कपल ने शादी के 6 साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने उनकी शादी की कुछ झलक एक वीडियो के जरिए पोस्ट की. इस वीडियो के जरिए फैंस को कपल के प्यार भरे पलों को फिर से जीने का मौका मिला. मधु ने कैप्शन में लिखा 'दो दिल, एक सफर, अंतहीन प्यार.'

ये भी पढ़ें: जिस फिल्म में खतरनाक 'विलेन' बन Priyanka Chopra ने लूटी थी महफिल, अब उसी का सीक्वल ला रहे सुभाष घई

बता दें कि निक और प्रियंका ने 1 दिसबंर 2018 को शादी की थी. दोनों ने क्रिस्चियन रिति रिवाजों के साथ आलीशान शादी की और फिर इसके बाद भारतीय रस्में निभाई थी. लगभग 3 दिनों तक चली इस शादी को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं और इस रॉयल वेडिंग पर करोड़ों खर्च भी हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी लगभग साढ़े 3 करोड़ के बजट पर निपटी थी.

ये भी पढ़ें: Miss World रह चुकी इस ग्लोबल स्टार ने ‘बॉय कट’ में शेयर की बचपन की फोटो, की ये रिक्वेस्ट

कहा जाता है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार की शुरुआत सिंगर केविन जोनस की वजह से शुरू हुई. केविन को प्रियंका का शो 'क्वांटिको' पसंद आया था और  उन्होंने अपने भाई निक को प्रियंका से बात करने की सलाह दी थी. यही नहीं, प्रियंका और निक के कॉमन फ्रेंड्स भी उन्हें एक करने में जुट गए थे. लिहाजा, निक ने हिम्मत दिखाई और प्रियंका को ट्विटर पर मैसेज किया था और यहीं से उनकी कहानी बढ़ी और उन्हें प्यार हो गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Anniversary Mom Madhu Chopra shares Nickyanka wedding video fans loved it
Short Title
Priyanka Chopra को पहली बार देखते ही दिल हार बैठे थे Nick Jonas
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra Nick Jonas
Caption

Priyanka Chopra Nick Jonas 

Date updated
Date published
Home Title

Priyanka Chopra को पहली बार देखते ही दिल हार बैठे थे Nick Jonas, शादी के 6 साल बाद सामने आया स्पेशल Video

Word Count
421
Author Type
Author