हॉलीवुड हो या बॉलीवुड या फिर साउथ में कई हॉरर फिल्में बन चुकी हैं. अगर आप थ्रिलर, सस्पेंस, मिस्ट्री, रोमांस और कॉमेडी फिल्मों से बोर हो चुके हैं और हॉरर मूवी देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म का सजेशन लेकर आए हैं. इस फिल्म को अगर अकेले देखना शुरू किया तो आपके होश उड़ना तो तय है. ये आपके पसीने छुड़ा देगी और रात में सपने में भी इसके सीन आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे. इसलिए दिल और दिमाग मजबूत कर के ही आप इस फिल्म को देखें. हम बात कर रहे हैं इंडोनेशियाई फिल्म Pengantin Setan की जो इसी साल रिलीज हुई है.
Pengantin Setan जिसे डेविल ब्राइड भी कहा जाता है वो एक इंडोनेशियाई फिल्म है. इसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. ये सिनेमाघरों में राज कर रही है. फरवरी में इसने थिएटर्स में दस्तक दी थी और अब इसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. ये फिल्म एक भयानक सच्ची कहानी पर आधारित है. ये 'इचा' के वास्तविक अनुभव पर आधारित है. फिल्म सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है. इसके तमाम सीन इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अकेले में देख ली ये 8 हॉरर फिल्में तो निकल जाएगी चीख
Imdb की मानें तो फिल्म इचा और एरियल नाम के पति पत्नी के इर्द गिर्द घूमती है. उनकी लाइफ पहले को काफी अच्छी तरह बीतती है पर उनकी ज़िंदगी तब डरावनी हो जाती है जब इचा को जिन दासिम नामक एक जिन्न परेशान करता है और उससे प्यार करने लगता है. अब आप खुद सोच सकते हैं कि एक लड़की को जब जिन्न प्यार करने लगेगा तो क्या होगा.
फिलहाल ये फिल्म ओटीटी पर नहीं आई है पर इसके कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन Azhar Kinoi Lubis ने किया है. इसमें एरिका कार्लिना, एमिर माहिरा और रूथ मारिनी लीड रोल में हैं. इसका अब लोग ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pengantin Setan The Devils Bride 2025
इस Horror फिल्म में है एक ऐसी 'दुल्हन' जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे, कमजोर दिल वाले तो कतई ना देखें