डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू की डिटेल सामने आ चुकी हैं. 24 सितंबर को दोनों शादी करने वाले हैं ऐसे में अब शादी (Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding) की रस्में शुरू हो गई हैं. दिल्ली में अरदास के बाद कपल ने फैमिली और दोस्तों के लिए सूफी नाइट का आयोजन किया जिसमें कई लोग पहुंचे. इस सूफी नाइट की कई फोटो और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं.
बीते दिनों परिणीति और राघव की शाही शादी का कार्ड वायरल हुआ था. दोनों राजस्थान में सात फेरे लेने वाले हैं. उससे पहले दिल्ली में अरदास के साथ उनकी शादी की रस्में शुरू हुईं. वहीं 20 सितंबर को राघव के नई दिल्ली स्थित आवास पर दूल्हा-दुल्हन ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक सूफी नाइट का आयोजन किया गया था. इस दौरान परिणीति की अच्छी बहन प्रियंका चोपड़ा जोनास भले ही नजर नहीं आईं पर उनकी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने शिरकत की.
वहीं सोशल मीडिया पर इस सूफी नाइट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कपल जमकर मस्ती करते दिखा. एक वीडियो पर परि अपने परिवार वालों को फ्लाइंग किस देती दिखीं. वीडियो में एक्ट्रेस की खुशी साफ देखी जा सकती है.
The #RagneetiWedding ❤️
— BollywoodShaadis.com (@BollywoodShadis) September 21, 2023
Parineeti Chopra and Raghav Chadha were seen joyfully dancing during their Sufi night!#ragneeti #parineetichopra #raghavchadha #priyankachopra #harbajansingh #sufinight #delhi #bollywood #bollywoodshaadis pic.twitter.com/6DV05CZ0Ha
कई मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव की इस सूफी नाइट में महमान मंत्रमुग्ध हो गए. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि इस फंक्शन में एक लाइव बैंड ने फेमस बॉलीवुड गाने भी बजाए हैं. रिपोर्टों में कहा गया है कि बीती शाम 'तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी' और 'जट यमला पगला दीवाना' समेत कई गाने बजाए गए थे. ये फंक्शन नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ था.
ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने साथ में की अरदास, प्री-वेडिंग रस्म की पहली फोटो आई सामने
वायरल हो रहे शादी के कार्ड के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के लीला पैलेस में पर्ल व्हाइट इंडियन वेडिंग करेंगे. 24 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे जय माला, शाम 4 बजे फेरे और शाम 6.30 बजे विदाई होगी. वहीं 23 सितंबर से चूड़ा समारोह के साथ-साथ प्री-वेडिंग उत्सव भी शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: परिणीति-राघव की शादी में होगा क्रिकेट मैच, फुल मस्ती के लिए ऐसे हैं इंतजाम
इससे पहले 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउज में ही दोनों ने सगाई की थी. तब प्रियंका चोपड़ा भी भारत आई थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि पीसी अपनी बेटी मालती और पति निक के साथ परिणीति की शादी में शामिल होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी से पहले परिणीति और राघव की सूफी नाइट रही बेहद खास, सामने आया शानदार वीडियो