सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज की बात होती है तो अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की 'पाताल लोक' (Paatal Lok) शो का नाम टॉप पर आता है. ये वेब सीरीज ऐसी है जिसे देख लोगों के पसीने छूट गए थे. जयदीप अहलावत स्टारर ये वेब शो साल 2020 में आया था. पहले ही सीजन में इस सीरीज ने धमाका कर दिया था. आलम ये है कि फैंस इसके दूसरे सीजन (Paatal Lok season 2) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में हुई है.

4 साल पहले जब क्राइम थ्रिलर वेब शो पाताल लोक रिलीज हुई तो इसने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. अब इसकी दूसरी किस्त जल्द ही अमेजन प्राइम पर उपलब्ध होगी. हाल ही में एक टीजर सामने आया जिसमें जयदीप अहलावत इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की भूमिका में फिर से धमाल मचाने वाले हैं. 

अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दूसरे सीजन में और भी ड्रामा होने वाला है. ऐसे में फैंस काफी उत्साहित हैं. हालांकि रिलीज की तारीख फिलहाल अभी सामने नहीं आई है. पाताल लोक सीजन दो की रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Aashram 4 से लेकर Panchayat 4 तक, इन 6 वेब सीरीज के सीक्वल्स का है बेसब्री से इंतजार

Paatal Lok 2 की खास कहानी 
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ हमलावर इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी पर हमला करते हैं जिसमें उनके चोट लग जाती है और उसके कान से खून निकलने लगता है. प्रोमो काफी इंटेंस है, जो रोमांच को बढ़ा देता है. सीजन 2 में हाथीराम की पत्नी के रूप में गुल पनाग की वापसी होगी. साथ ही तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे एक्टर नजर आने वाले हैं. टीजर से ही कहा जा सकता है कि सीजन 2 धमाकेदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Amazon Prime Video पर हैं ये 10 बेहतरीन वेब सीरीज

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Paatal Lok Season 2 First Look Jaideep Ahlawat Hathiram Chowdhary Teases Doors To Hell Open Soon 2020 hit suspense crime prime video
Short Title
2020 में आई वो वेब सीरीज जिसका सस्पेंस है इतना तगड़ा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paatal Lok
Caption

Paatal Lok

Date updated
Date published
Home Title

2020 में आई वो वेब सीरीज जिसका सस्पेंस है इतना तगड़ा, अब दूसरे पार्ट का इंतजार

Word Count
349
Author Type
Author