डीएनए हिंदी: Oscars Awards 2023 LIVE Updates: फिल्मों की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर (Oscars 2023) की दुनियाभर में ही नहीं भारत में भी काफी चर्चा रही है. इस बार भारत की तरफ से 3 नॉमिनेशन हैं. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू (Naatu Naatu), डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स और ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में दी एलिफेंट व्हिस्परर्स को फाइनल नॉमिनेशन मिला है.

  • RRR ने रचा इतिहास

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू ने भारत का मान बढ़ा दिया है.  

  • Avatar: Way of Water को मिला ऑस्कर

अवतार: द वे ऑफ वॉटर को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. 

  • The Elephant Whisperers ने रचा इतिहास

ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में दी एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये देश का लिए गर्व का पल है. इस साल ये भारत का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. भारतीय फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की ये फिल्म एक फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेती है.

  • Naatu Naatu का हुआ परफॉर्मेंस देख खुश हो जाएगा दिल

ऑस्कर के मंच पर RRR का गाना Naatu Naatu का परफॉर्मेंस हुआ. ये पल हर भारतीय के लिए गर्व का है. ऑडियंस ने गाने को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और जमकर एन्जॉय किया. सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने स्टेज पर गाने को गाया. 

  • Deepika Padukone ने Naatu Naatu के परफॉर्मेंस को किया इंट्रोड्यूस 

ऑस्कर में प्रेजेंटर दीपिका पादुकोण ने मंच से RRR के गाने नाटू नाटू को परफॉर्मेंस से पहले इंट्रोड्यूस किया. इस दौरान ऑडियंस की होटिंग ने बता दिया कि गाने का क्रेज अलग लेवल पर पहुंच गया है. 

  • भारत की डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म All that Breathes के हाथ से फिसली ट्रॉफी

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स के हाथ से ट्रॉफी फिसल गई है. Navalny को इस साल का बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. Daniel Roher के डायरेक्शन में बनी Navalny एक रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी और उनकी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.

  • RRR की टीम का जलवा 

फिल्म RRR ने ऑस्कर में देश का मान बढ़ाया है. एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने रेड कार्पेट पर पोज दिया. 

  • RRR स्टार Ram Charan ने पत्नी के साथ की एंट्री

सुपरस्टार राम चरण ने ऑस्कर के कार्पेट पर पत्नी उपासना संग एंट्री की. ये कई मायनों में खास भी है क्योंकि कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे के आने की तैयारी कर रहा है.

  • Deepika Padukone का दिखा ग्लैमरस लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर #Oscars95 कैप्शन के साथ ब्लैक गाउन में शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इस बार दीपिका शो प्रेजेंट करने वाली हैं. वो तीसरी भारतीय महिला हैं जो ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट करने जा रही हैं.

  • पत्नी के साथ रेड कार्पेट पर दिखे MM Keeravani

नाटू-नाटू गाने के कंपोजर एमएम कीरवानी अपनी पत्नी के साथ नजर आए. इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर गाने ने इतिहास रच दिया था. एमएम कीरावानी के बनाए गए गाने को लॉस एंजेलिस फिल्म क्रिटिक्स की ओर से बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. कीरवानी कई और सुपरहिट सॉन्ग कंपोज कर चुके हैं.

  • रेड कार्पेट पर हुई Naatu Naatu के कोरियोग्राफर और सिंगर की एंट्री

नाटू नाटू के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित भी रेड कार्पेट पर नजर आए. उनकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी. RRR का ये गाना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है. 

  • ऑस्कर में 62 साल बाद रेड नहीं इस रंग में बिछा कारपेट:

95वे एकेडमी अवॉर्ड की सेरेमनी में इस बार रेड कारपेट की बजाय शैम्पेन कलर का कारपेट बिछा है. जानी-मानी हस्तियां इस कार्पेट पर उतरीं. 1961 से रेड कार्पेट बिछता आ रहा है पर इस साल ऐसा नहीं हुआ.

Url Title
oscars 2023 live updates rrr Naatu Naatu Deepika Padukone 95th Academy Awards Dolby Theatre Los angeles
Short Title
Oscars Awards 2023 LIVE Updates: महफिल में शुरू हुई सितारों की एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RRR sequel
Caption

RRR sequel 

Date updated
Date published
Home Title

Oscars Awards 2023 LIVE Updates: SS Rajamouli की RRR ने गाड़े झंडे, Naatu Naatu ने जीत लिया ऑस्कर अवॉर्ड