Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आखिरकार पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों को नष्ट करके ऑपरेशन सिंदूर पूरा कर लिया. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए हैं. इसको लेकर भारत से लेकर पाकिस्तान के सेलेब्स का रिएक्शन आ रहा है. जहां भारतीय सेलेब्स ने इसपर गर्व महसूस किया है तो वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और माहिरा खान को इससे मिर्ची लग गई है. इसको लेकर वो काफी ट्रोल हो रही हैं.
पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के बाद से हर भारतीय के दिल में बदले की आग सुलग रही थी. हर कोई सरकार से पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहा था. ऐसे में मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने सभी की इच्छा पूरी करते हुए पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर हमला बोल दिया. आतंकियों की आंख बम गोलों के धमाकों से खुली थी. वहीं भारत के इस जवाब पर हानिया और माहिरा को मिर्ची लगी है. उन्होंने भारत को कायर तक बता डाला. लोग उनको खूब खरीखोटी सुना रहे हैं.
हानिया आमिर के भारत में भी करोड़ों फैंस हैं. उन्होंने भारतीय सेना के पाकिस्तान पर अटैक पर लिखा 'आप इस तरह किसी की हिफाजत नहीं करते हैं. साफ और सीधे शब्दों में यह निर्दयता है. आप मासूम लोगों पर बम गिराकर इसे रणनीति नहीं बता सकते हैं. यह ताकत नहीं है. यह शर्मनाक है. यह कायरता है और हम आपको देख रहे हैं. अल्लाह हमारे देश को बचाए यह वाकई में बहुत कायराना है.'
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारतीय सेना ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, इन सेलेब्स को हुआ गर्व, जताई खुशी
माहिरा खान ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा 'गंभीरता से, कायरतापूर्ण! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए. आमीन.' बता दें कि माहिरा शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म रईस में नजर आ चुकी हैं. उनके भारत में भी कई फैंस हैं पर उनकी इस बात ने चाहने वालों को गुस्सा दिला दिया है.
ये भी पढ़ें: भारत ने कई बार दिखाई पाकिस्तान को औकात, ये 10 फिल्में हैं सबूत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Operation Sindoor: Hania Aamir and Mahira Khan
Operation Sindoor: Mahira Khan से लेकर Hania Aamir को लगी मिर्ची, भारत को लेकर बोली ऐसी बात