भारत ने दो हफ्ते बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया. भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' 6-7 मई की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक किया. जिसमें सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारतीय सेना की इस जाबांजी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. बॉलीवुड सितारों का भी इसपर रिएक्शन आ रहा है. इनमें हेमा मालिनी, कंगना राणावत, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे एक्टर के नाम शामिल हैं.
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलतापूर्वक कार्रवाई के बाद पीएम मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का एक मजबूत योजनाबद्ध जवाब था. सरकार की सख्त प्रतिक्रिया ने पीड़ितों को न्याय दिलाया है. हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा, 'हमारी ताकतवर सेना और वायुसेना को कोटि-कोटि प्रणाम, जिन्होंने निर्दोष पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकवादियों को करारा जवाब दिया.'
विवेक ओबेरॉय ने कहा- भारत के आंसुओं का बदला
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने एक्स पर पोस्ट किया, 'भारत की भावना और उसकी ताकत हमेशा बढ़ती रहेगी और इसके सामने आतंक कायम नहीं रह सकता. देश की ताकत बताती है कि ऐसा अंधेरा फिर कभी हमारे देश की पवित्र धरती पर दाग नहीं लगा पाएगा. हम सबको दुनिया से आतंक का सफाया करने और उसकी बुराई के खिलाफ एकजुट होना होगा. आइए हमें बांटने वाली चीजों से बचें और एक साथ रहें. यह किसी धर्म या राष्ट्र के खिलाफ नहीं है, यह आतंक के खिलाफ युद्ध है.'
क्या बोलीं रवीना टंडन
अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा, 'भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है. फिर भी दशकों से हम ऐसे हमलों के शिकार होते आए हैं. दोनों देशों के बीच शांति के लिए कई पहल और बातचीत हुई. इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार अपनी सेना की मदद से ऐसा करता आया है, जिसकी वजह से अनगिनत निर्दोषों की जान जा चुकी है. दुनिया को अब आतंकी कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
अक्षय कुमार, निमरत कौर और विनीत कुमार सिंह और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स और डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी की तारीफ की.
Jai Hind 🇮🇳
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 7, 2025
Jai Mahakaal 🚩 pic.twitter.com/h7Z6xJAklH
Justice Is Served!
— sonu sood (@SonuSood) May 7, 2025
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/HfRNzkdWiV
भारत माता की जय! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#OperationSindoor
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 7, 2025
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, 'युद्ध को लेकर बिना किसी बयानबाजी के 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया गया. यह उन क्षेत्रों और संगठनों पर एक सटीक प्रहार है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को मारने वाले आतंकियों का समर्थन किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bollywood stars on Operation Sindoor
Operation Sindoor पर रवीना-अक्षय से लेकर हेमा मालिनी तक... जानें क्या बोले बॉलीवुड सेलिब्रिटी