ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लाइव शो के दौरान वह फूट-फूटकर रोती नजर आईं. नेहा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऑडियंस नेहा को खूब खरीखोटी सुना रही है और वह प्लीज, प्लीज... ऐसा मत करो कहती नजर आ रही हैं.

दरअसल, मेलबर्न में नेहा कक्कड़ का एक लाइव कॉन्सर्ट था. जिसमें वह 3 घंटे की देरी से पहुंची. इतने देर इंतजार करने से ऑडियंस का माथा सटक गया और जैसे ही नेहा स्टेज पर आईं फैंस 'Go Back' यानी वापस जाओ का नारा लगाने लगे. कुछ लोग हूटिंग करने लगे. हालांकि, नेहा अपनी गलती पर माफी मांगती रहीं, लेकिन फैंस का गुस्सा कहां शांत होने वाला था.

फैंस की नाराजगी देखकर नेहा कक्कड स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं. वीडियो में नेहा को यह बोलते हुए सुना जा सकता है, दोस्तों मुझसे गलती हो गई माफ कर दो. आप बहुत अच्छे हैं. इतनी देर तक आपने मेरे लिए इंतजार किया. मुझे इसके लिए अफसोस है. मैंने लाइफ में किसी को इतना इंतजार नहीं कराया. आप मेरा शो देखने के लिए इतने देर से इंतजार कर रहे थे. मुझे माफ कर दीजिए, प्लीज, प्लीज...'

वीडियो में फूट-फूटकर रोती नजर आ रहीं नेहा कक्कड़

वीडियो में एक फैंस को नेहा कक्कड़ से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'This is Not India यानी यह भारत नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं.'. इस पर सिंगर यह कह रही हैं, मुझे पता आप अपना कीमती समय निकालकर आए हैं. यह कॉन्सर्ट मेरे लिए बेहद मायने रखता है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. मैं वादा करती हूं कि आपको डांस करने पर मजबूर कर दूंगी.

भाई टोनी कक्कड़ ने बताई नेहा के लेट होने की वजह 

इस मामले में भाई टोनी कक्कड़ का बयान आया है. टोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने नेहा के लेट होने की वजह बताते हुए सवाल किया. 'मान लीजिए आपको किसी ने अपने शहर में इवेंट करने के लिए इनवाइट किया है. उसने पूरा अरंजमेंट करने का वादा किया है. जब आप उस शो को करने जाओ और एयरपोर्ट पर आपको कोई गाड़ी पिकअप करने नहीं आए, होटल भी आपके लिए बुक नहीं की गई हो, इस सिचुएशन में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे. नेहा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Neha Kakkar burst into tears during live concert in Melbourne She kept apologizing to fans video viral
Short Title
लाइव कॉन्सर्ट में फूट-फूटकर रोईं Neha Kakkar, फैंस ने लगाए 'Go Back' के नारे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neha Kakkar Crying
Caption

Neha Kakkar Crying

Date updated
Date published
Home Title

लाइव कॉन्सर्ट में फूट-फूटकर रोईं Neha Kakkar, फैंस ने लगाए 'Go Back' के नारे, सिंगर बोलती रहीं 'प्लीज, प्लीज...'
 

Word Count
428
Author Type
Author