डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा ने विग्नेश शिवा से शादी (Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding First Photo) कर ली है. साउथ सिनेमा (South Cinema) की ये मोस्ट अवेटेड शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं, फैंस की बेसब्री देखते हुए विग्नेश ने अपनी शादी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश की वेडिंग के रोमांटिक पल देखने को मिल रहे हैं. विग्नेश अपनी खूबसूरत दुल्हन का माथा चूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, लाल जोड़े में सजी नयनतारा को देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं.

विग्नेश शिवा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में नयनतारा लाल लहंगे में दिख रही हैं. उन्होंने इस सोबर और खूबसूरत आउटफिट के साथ ग्रीन और सिल्वर कलर की रॉयल जूलरी पहन रखी है.

ये भी पढ़ें- Nayanthara-Vignesh Wedding: 18 हजार बच्चों के लिए खास सरप्राइज, जानें- ग्रैंड वेडिंग की पूरी तैयारी

इस लुक में नयनतारा को देखने वाले उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं, अपनी शादी पर विग्नेश भी कुछ कम स्टाइलिश नहीं लगे. उन्होंने ऑफव्हाइट रंग का आउटफिट पहना हुआ था और इस पर गोल्ड चेन डाल रखी थी. यहां देखें नयनतारा विग्नेश की ये रोमांटिक फोटो-

Nayanthara-Vignesh Shivan

ये भी पढ़ें- Netflix पर स्ट्रीम होगी Nayanthara-Vignesh की ग्रैंड शादी! करोड़ों में हुई डील फाइनल

इस फोटो को शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन भी काफी दिलचस्प दिया है. उन्होंने लिखा- 'एक से 10 के स्केल पर वो Nayan (9) है और मैं 1 हूं. परमात्मा, माता-पिता और बेस्ट फ्रेंड्स के आशीर्वाद से मैंने #Nayanthara से शादी कर ली है'. इस तस्वीर पर नयन और विग्नेश को ताबड़तोड़ बधाइयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और इसी कारण से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि जहां एक तरफ नयनतारा साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं वहीं, दूसरी तरफ विग्नेश साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nayanthara vignesh shivan wedding first photo viral actress looks dreamy in red lehenga south cinema
Short Title
Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding First Photo: नयनतारा को चूमते दिखे विग्नेश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding
Caption

Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding 

Date updated
Date published
Home Title

Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding First Photo: नयनतारा को चूमते दिखे विग्नेश, मिस ना करें ये रोमांटिक पल