फेमस कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got latent) विवादों में आ गया है. शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. रणवीर ने एक कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को लेकर विवादित बयान दिया था ऐसे में उनकी खूब आलोचना हो रही है. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं अब एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी उनपर वार किया है.
रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. रणवीर ने पेरेंट्स को लेकर ऐसा गंदा जोक किया था जिसके बाद लोग इतने ज्यादा भड़क गए कि उनकी हर जगह थू-थू हो रही है. इन सबके बीच अब एक्टर मुकेश खन्ना भी सामने आ गए हैं. मुकेश खन्ना ने रणवीर के इस विवादित कमेंट को लेकर गुस्सा जाहिर किया है.
मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर को सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे आगे कोई भी शख्स इस तरह के बयान ना दे. मुकेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'यह जानकर दुख हुआ कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे यूट्यूबर ने इंडियाज गॉट लेटेंट में ऐसा भद्दा स्टेटमेंट दिया. उनका स्टेटमेंट माता-पिता और सेक्स से जुड़ा था. उनकी इस टिप्पणी की वजह से पूरा देश इस वक्त गुस्से से भरा बैठा है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि हमारे देश के युवा फ्रीडम ऑफ स्पीच का दुरुपयोग कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना? मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
वो यहीं नहीं रुके. मुकेश खन्ना ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि ऐसे लोगों का मुंह काला करके उन्हें गधे पर बैठाकर शहर में घुमाओ. अगली बार कोई भी ऐसी हरकत करने की जुर्रत नहीं करेगा.' फिलहाल रणवीर के बयान से सभी लोग काफी गुस्से में हैं.
ये भी पढ़ें: India's Got Latent के विवाद के बाद Ranveer Allahbadia संग इस सिंगर ने कैंसिल किया पॉडकास्ट, कह डाली बड़ी बात
क्या है पूरा मामला
रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटंट में पहुंचकर कुछ ऐसा कहा था जिसको लेकर बवाल मच गया. उन्होंने शो में पैरेंट्स और महिलाओं को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही थीं. विवाद के चलते अब इस एपिसोड का वीडियो यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia Mukesh Khanna
Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, कर डाली ऐसी डिमांड