मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर (Singer Monali Thakur) को लेकर गुरुवार सुबह बड़ी खबर सामने आई थी. कहा गया था कि 21 जनवरी को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबियत खराब हो गई थी. बताया जा रहा था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में भर्ती (Singer Monali Thakur hospitalised) कराया गया था. इस खबर पर सिंगर ने खुद रिएक्ट किया है और पूरी सच्चाई बताई है.
मोनाली ठाकुर ने उन खबरों पर रिएक्ट किया है जिनमें कहा गया है कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबा नोट लिखकर इन खबरों को अफवाह बताया है. मोनाली ने साफ किया कि उन्हें सांस लेने में कोई समस्या नहीं है.
नोट में मोनाली ने लिखा 'डियर मीडिया और मेरे स्वास्थ्य के लिए चिंतित सभी लोगों, मैं यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरे स्वास्थ्य के बारे में कोई भी खबर साझा न की जाए. मैं वास्तव में सभी के प्यार और चिंता की सराहना करती हूं, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. यह गलत सूचना है.'
ये भी पढ़ें: शो के बीच में सिंगर Monali Thakur की तबियत हुई खराब, सांस लेने में हुई दिक्कत, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि 21 जनवरी को कूच बिहार में दिनहाटा महोत्सव में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जब वो 'तूने मारी एंट्रियां' गाने को परफॉर्म कर रही थीं और तभी उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी और कहा कि वो गाना जारी नहीं रख सकेंगी. इसके बाद उन्हें तुरंत पहले दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में कूच बिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ठीक हैं Monali Thakur, नहीं हुई सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में भर्ती होने से भी किया इनकार