डीएनए हिंदी: भारत में 27 साल बाद मिस वर्ल्ड (Miss World 2023) पेजेंट का आयोजन होने जा रहा है. आखिरी बार 1996 में देश ने इस पेजेंटी की मेजबानी की थी. ऐसे में लगभग तीन दशके के लंबे इंतजार के बाद देश को फिर से ये सुनहरा मौका मिला है. इसकी आधिकारिक घोषणा 8 जून यानी बीती शाम दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. इस साल मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 (Miss India World 2022) सिनी शेट्टी (Sini Shetty) मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. ऐसे में ये पेजेंट कई मायनों में खास होने वाला है. 

मिस वर्ल्ड पेजेंट सात दशक के इतिहास में दूसरी बार भारत में आयोजित किया जाएगा. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की है. फिलहाल इसकी सटीक तारीख और मेजबान शहर की अभी घोषणा नहीं की गई है पर उम्मीद है कि 71वां मिस वर्ल्ड 2023 इस साल के अंत में आयोजित किया जा सकता है.

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. 'मुझे 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के नए घर के रूप में भारत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. 30 साल से भी पहले जब मैंने इस अविश्वसनीय देश का दौरा किया था तब से ही मुझे भारत से बहुत लगाव हो गया. हम आपकी अनूठी और विविध संस्कृति, विश्व स्तर के आकर्षण और लुभावने स्थानों को बाकी दुनिया के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.'

ये भी पढ़ें: Femina Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता बनीं मिस इंडिया 2023, जानें कौन हैं 19 साल की ब्यूटी क्वीन

130 देशों की सुंदरियां लेंगी हिस्सा

71वीं मिस वर्ल्ड में 130 सुंदरियां हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन मिस वर्ल्ड लिमिटेड और पीएमई एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा. खास बात ये है कि इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 सिनी शेट्टी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. 

कौन बनी थीं मिस वर्ल्ड 2022

पिछले साल पोलैंड की करोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. ऐसे में इस साल जो भी विनर होगी, उन्हें करोलिना ताज पहनाने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें: Femina Miss India 2022: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मुरीद हैं मिस इंडिया Sini Shetty, जानिए उनके बारे में सबकुछ 

भारत को मिल चुकी हैं इतनी मिस वर्ल्ड 

भारत में की मानुषी छिल्लर को 2017 में ये ताज पहनाया गया था. उनसे पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा, 1999 में युक्ता मुखी, 1997 में डायना हैडन, 1994 में ऐश्वर्या राय और 1966 में रीता फारिया के सिर ये ताज सज चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Miss World 2023 pageant returns India after 27 years participants from 130 countries when where sini shetty
Short Title
Miss World 2023: भारत करेगा पेजेंट की मेजबानी,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Miss India World 2022 Sini Shetty will be representing India in Miss World 2023
Caption

Miss India World 2022 Sini Shetty will be representing India in Miss World 2023

Date updated
Date published
Home Title

Miss World 2023: भारत करेगा पेजेंट की मेजबानी, 27 साल बाद मिला मौका, जानें क्या होगा खास