पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री का आज दुनियाभर में नाम है. हालांकि पड़ोसी मुल्क की फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से काफी छोटी है पर इस इंडस्ट्री में कई बड़े कलाकार हैं, जो दुनिया भर में काफी मशहूर हैं. समय के साथ इस इंडस्ट्री में भी बहुत बदलाव आए हैं और अब यह तेजी से आगे बढ़ रही है. पर क्या आप जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान का पहला रोमांटिक हीरो कौन था? हम आपको बताते हैं उस सुपरस्टार के बारे में जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहा है.

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी सुपरस्टार संतोष कुमार की जिनका असल नाम सैयद मूसा रजा था. 25 दिसंबर, 1925 को ब्रिटिश भारत के लाहौर में जन्मे मूसा ने ब्रिटिश भारत के उस्मानिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. वो पढ़ाई में अच्छे थे और इसकी के चलते उन्होंने आईसीएस का एक्जाम भी दिया जिसमें वो पास भी हो गए थे. माना जाता है कि जब वे सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे, तो उनका ध्यान फिल्मों की ओर बढ़ा. ऐसे में विभाजन के बाद, उनके परिवार ने वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में जाने का फैसला किया, जहां उन्होंने उर्दू और पंजाबी फिल्मों में काम करना शुरू किया था.

भाई भी फिल्म इंडस्ट्री में थे एक्टिव
संतोष साल 1950 और 1960 के दशक में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय थे. उन्हें पाकिस्तान के पहले रोमांटिक हीरो के रूप में भी जाना जाता है और उन्हें अक्सर पाकिस्तानी सिनेमा में उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता है. उनके भाई दर्पण भी उसी दौर में एक फिल्म अभिनेता थे, जबकि उनके दूसरे भाई एस. सुलेमान एक फिल्म निर्देशक थे.

ये भी पढ़ें: इन 8 Pakistani ड्रामा को आज ही देखना कर दें शुरू, Free में हैं मौजूद

विदेश मंत्री के नाम से थे मशहूर
अपनी शिक्षा और जागरूकता के कारण संतोष कुमार को हमेशा विदेश में आयोजित बैठकों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए दल का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया जाता था. इसी वजह से उन्हें पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के विदेश मंत्री के रूप में जाना जाने लगा. उन्होंने 60 के दशक में रेडियो पाकिस्तान के एक प्रोग्राम में इस बात का खुद खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें: इफ्तार पार्टी में पहनें पाकिस्तानी एक्ट्रेसस जैसे सूट, हर कोई करेगा तारीफ

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Pakistan film industry superstar Santosh Kumar first romantic hero called as Foreign Minister original name Syed Musa Raza
Short Title
पाकिस्तान का पहला रोमांटिक हीरो, सालों तक इंडस्ट्री पर किया राज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
superstar Santosh Kumar (pc: Santosh & Brothers Star Fan Club fb page)
Caption

superstar Santosh Kumar (pc: Santosh & Brothers Star Fan Club fb page)

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान का पहला रोमांटिक हीरो, सालों तक इंडस्ट्री पर किया राज, 'विदेश मंत्री' के नाम से भी थे फेमस

Word Count
392
Author Type
Author