बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और देशभक्ति फिल्मों को अलग पहचान दिलाने वाले मनोज कुमार (Manoj kumar) का निधन हो गया है. उन्होंने 87 की उम्र में आखिरी सांस ली. बता दें कि उनका जन्म 24 जुलाई, 1937 को हुआ था. वह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे. उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण उनकी मौत हो गई. मनोज कुमार ने देशभक्ति से भरी इतनी फिल्में की, कि उन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाने लगा. मनोज कुमार सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर, एडिटर और लिरिस्ट भी रहे हैं. आइए जानते हैं मनोज कुमार से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां. 

खाए थे पुलिस के डंडे

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मनोज कुमार को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े थे. दरअसल, बंटवारे के बाद जब वह रिफ्यूजी कैंप में रहते थे, तब हालात को लेकर काफी जल्दी नाराज हो जाते थे. ऐसे में गुस्सा दिखाने के चक्कर में एक बार उन्हें पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी थीं. लेकिन पिता द्वारा कसम दिए जाने के बाद उन्होंने फिर कभी मारपीट नहीं की. हालांकि कई बार ऐसे मौके आए थे जब एक्टर का मन करता था कि खींचकर थप्पड़ मार दें, पर पिता को दी कसम उनका हाथ रोक लेती थी. 

ये भी पढ़ें-नहीं रहे भारत की बात सुनाने वाले दिग्गज अभिनेता 'मनोज कुमार', इस कारण 87 की उम्र में निधन

डॉक्टरों को डंडे से पीटा था 

मनोज कुमार ने एक बार बताया था कि एक बार उनकी मां और छोटे भाई की तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब थी. मां डॉक्टरों को आवाज दे रही थी लेकिन वो सभी अंडरग्राउंड थे. मनोज कुमार ने कहा था, 'मां ने चीख मारी. मेरा भाई कुकू भी चला गया था. मैं बहुत गुस्से में था. मैंने एक लाठी उठाई और अंडरग्राउंड जाकर कुछ डॉक्टरों और नर्सों को बुरी तरह पीट दिया.'

सिगरेट पीने की थी बुरी लत

मनोज कुमार ने अपने जीवन से जुड़ी एक और कहानी बताई थी. उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. मनोज कुमार ने बताया था कि उन्हें सिगरेट पीने की बहुत गंदी आदत थी. लेकिन एक अंजान लड़की की वजह से उनकी वो आदत छूट गई. उन्होंने बताया था, 'कई साल पहले मैं परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया, सिगरेट का तब शौक था, सिगरेट पिया.. एक नौजवान लड़की आई और मुझे डांटते हुए कहा, 'आप भारत होकर सिगरेट पी रहे हो, आर्न्ट यू असेम्ड?' उसकी इस बात ने मनोज कुमार के दिमाग पर इस तरह असर किया कि उन्होंने तुरंत सीगरेट की लत को छोड़ने का फैसला लिया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
manoj kumar passes away from patriotic movies to living in refugee camp many interesting an unknown unheard stories about him
Short Title
देशभक्ति की फिल्मों से लेकर पुलिस के डंडे तक, मनोज कुमार की वो अनसुनी कहानियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
manoj kumar passes away
Date updated
Date published
Home Title

Manoj Kumar Passes Away: देशभक्ति की फिल्मों से लेकर पुलिस के डंडे तक, मनोज कुमार की वो अनसुनी कहानियां जो नहीं जानते होंगे आप 
 

Word Count
445
Author Type
Author
SNIPS Summary
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार के बारे में कई अनसुनी कहानियां हैं, जो सबलोग नहीं जानते हैं.