बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में देशभक्ति का रंग घोला. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और कुछ ऐसी फिल्में बनाई हैं जिन्हें जितनी बार देख लिया जाए उतना कम है. मनोज कुमार की फिल्म, उपकार एक सुपहहिट साबित हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उपकार फिल्म बनाने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है.
प्रधानमंत्री के कहने पर बनाई पिल्म
मनोज कुमार ने उपकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी. इस फिल्म में एक भाई की कहानी दिखाई गई है जो अपने छोटे भाई को पढ़ाने के लिए बहुत त्याग करता है मगर उसका छोटा भाई गलत रास्ते पर निकल जाता है. प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार को जय जवान जय किसान नारे पर फिल्म बनाने को कहा था जिसके बाद उन्होंने उपकार बनाई थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और इसके गाने आज भी लोग गुनगुनाते रहते हैं. हालांकि अफसोस सिर्फ इस बात का रह गया कि इस फिल्म को देखने से पहले ही लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया.
उपकार की बात करें तो इसमें मनोज कुमार के साथ प्रेम चोपड़ा, आशा पारेख, कन्हैयालाल, मनमोहन कृष्णा समेत क कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. 1967 में बनी उपकार ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की थी. मनोज कुमार की पहली फिल्म 'फैशन' थी जो साल 1957 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने साल 1965 में 'शहीद' फिल्म की. इसी फिल्म से मनोज कुमार को असली पहचान मिली.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्रधानमंत्री के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी उपकार, लेकिन बनने से पहले ही...