सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन-15 का रविवार (6 मार्च) ग्रैंड फिनाले हुआ. कोलकाता की रहने वाली मानसी घोष ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत ली है. मानसी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों और जजों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. उन्होंने क्लासिकल से लेकर कंटेम्पोररी तक हर जॉनर में अपनी गायकी से जादू बिखेरा. सुभोजित चक्रवर्ती फर्स्ट रनर-अप और स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं.

मानसी घोष को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ एक चमचमाती कार भी मिली है. इंडियन आइडल सीजन 15 के फिनाले में टॉप छह फाइनलिस्ट थे. इनमें मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम. आखिरी में तीन फाइनलिस्ट मानसी, सुभोजित चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर बचे थे. इन तीनों ने पूरे सीजन दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ जजों से भी भरपूर सराहना पाई.

16 कंटेस्टेंट्स ने बिखेरा था सुरों का जादू

इंडियन आइडल का यह सीजन पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था. इस बार ऑडिशन राउंड कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में आयोजित किए गए थे. सैकड़ों प्रतिभागियों में से चुने गए 16 कंटेस्टेंट्स ने मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेरा, जिनमें से 6 फिनाले तक पहुंचे.

सोनी टीवी के इस मशहूर सिंगिंग रियलिटी के जज मशहूर सिंगर विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और पंजाबी सिंगर बादशाह थे. वहीं होस्ट आदित्य नारायण ने किया था. यह शो देशभर के युवाओं को अपनी गायकी दिखाने का मौका देता है. इस शो ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई बड़े-बड़े सिंगर दिए हैं. मानसी को इस मंच न जीत की ट्रॉपी दी है, बल्कि एक पहचान भी दी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
manasi ghosh wins indian idol 15 lift trophy with 25 lakh prize money and car
Short Title
कोलकाता की मानसी घोष ने जीती इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी, गाड़ी के साथ मिले 15 लाख
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
manasi ghosh indian idol winner
Caption

manasi ghosh indian idol winner

Date updated
Date published
Home Title

India Idol 15 Winner: कोलकाता की Manasi Ghosh ने जीती इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी, गाड़ी के साथ मिली इतनी रकम

Word Count
284
Author Type
Author