सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन-15 का रविवार (6 मार्च) ग्रैंड फिनाले हुआ. कोलकाता की रहने वाली मानसी घोष ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत ली है. मानसी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों और जजों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. उन्होंने क्लासिकल से लेकर कंटेम्पोररी तक हर जॉनर में अपनी गायकी से जादू बिखेरा. सुभोजित चक्रवर्ती फर्स्ट रनर-अप और स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं.
मानसी घोष को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ एक चमचमाती कार भी मिली है. इंडियन आइडल सीजन 15 के फिनाले में टॉप छह फाइनलिस्ट थे. इनमें मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम. आखिरी में तीन फाइनलिस्ट मानसी, सुभोजित चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर बचे थे. इन तीनों ने पूरे सीजन दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ जजों से भी भरपूर सराहना पाई.
16 कंटेस्टेंट्स ने बिखेरा था सुरों का जादू
इंडियन आइडल का यह सीजन पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था. इस बार ऑडिशन राउंड कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में आयोजित किए गए थे. सैकड़ों प्रतिभागियों में से चुने गए 16 कंटेस्टेंट्स ने मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेरा, जिनमें से 6 फिनाले तक पहुंचे.
सोनी टीवी के इस मशहूर सिंगिंग रियलिटी के जज मशहूर सिंगर विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और पंजाबी सिंगर बादशाह थे. वहीं होस्ट आदित्य नारायण ने किया था. यह शो देशभर के युवाओं को अपनी गायकी दिखाने का मौका देता है. इस शो ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई बड़े-बड़े सिंगर दिए हैं. मानसी को इस मंच न जीत की ट्रॉपी दी है, बल्कि एक पहचान भी दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

manasi ghosh indian idol winner
India Idol 15 Winner: कोलकाता की Manasi Ghosh ने जीती इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी, गाड़ी के साथ मिली इतनी रकम