डीएनए हिंदी: बिहार के राजनीति पर अधारित वेब सीरीज महारानी 2 को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. इस सीरीज की कहानी के साथ ही साथ इसके गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज का एक गाना 'निरमोहिया' (Sharda Sinha Nirmohiya Song) काफी हिट साबित हुआ. इस गाने को बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने के खूबसूरत बोल लिखे हैं डॉ सागर ने, जिन्होंने इससे पहले भी कई फेमस गानों के लिरिक्स लिखे हैं.
संगीत की मधुरता को बढ़ाने में गीत के शब्दों का बड़ा रोल होता है. गीतों को ऐसे बोल देने वाले एक महान गीतकार, जिनके पास अच्छे और बड़े ही उम्दा गीतों का खजाना है, वो और कोई नहीं बल्कि जेएनयू के अपने ही गीतकार डॉ. सागर हैं. डॉ सागर में साहिर लुधियानवी और शैलेंद्र का रंग दिखाई देता है.
अपनी लेखनी के लिए प्रसिद्ध डॉ. सागर को पता है कि कैसे अपने भाव और दिल की बात को शब्दों में उतारें. वो उभरते हुए हर नए गीतकार, जो अपने जुनून और सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं, उसके लिए एक प्रेरणा हैं.
जिंदगी में किए हैं काफी कठिन संघर्ष
डॉ. सागर ने जेएनयू से अपनी पीएचडी की है. उन्होंने अपने बचपन के दिन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव ककरी में बिताए हैं. जिंदगी के शुरुआती दौर में उनको कठिन संघर्ष करने पड़े थे. इस तरह उनका बचपन गरीबी और मुश्किलों में बीता.
सागर जब बॉलीवुड में आए तो सबसे पहले एक उभरते हुए संगीतकार विपिन पटवा के साथ काम करना शुरू किया. साल 2017 में डॉ. सागर का नाम बीबीसी और द लल्लन टॉप के टॉप टेन गीतकारों की लिस्ट में शामिल किया गया था. इनको ये सफलता मिली थी 'तितली' नाम के गीत से जिसे गाया था पपोन ने.
'बंबई में का बा' से मिली बड़ी पहचान
डॉ सागर का गाना 'बंबई में का बा' ने तो तहलका ही मचा दिया था. उस गाने के बोल इतने लोकप्रिय हुए कि लोगों ने इसकी तर्ज पर 'बिहार में का बा', 'यूपी में का बा' जैसी पैरोडी तैयार कर डाले. वो एक रैप सॉन्ग था और लोगों ने उसकी वजह से डॉ. सागर पर जो प्यार बरसाया उससे उनके नाम में चार चांद लग गया और फिल्मी दुनिया में उनकी बहुत बड़ी पहचान बनी.
'बंबई में का बा' में प्रसिद्ध कलाकार मनोज बाजपेई ने अभिनय किया है और बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. इस रैप को यूट्यूब पर पिछले एक साल में 10 मिलियन के से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इन गीतों के भी लिख चुके हैं सागर
डॉ सागर का एक और फेमस गाना है 'सहमी है धड़कन' जिसे आवाज़ दी है आतिफ असलम ने. इस गाने को सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दासदेव' में फिल्माया गया था.
डॉ. सागर ने टबॉलीवुड डायरीजट, अनारकली ऑफ आरा, मैं और चार्ल्स, सेटर्स सहित कई फिल्मों में बड़े ही मधुर गीत लिखे हैं. उन्होंने सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा, सुभाष कपूर, नीरज पांडे, इलैयाराजा, सलीम-सुलेमान, अनुराग सैकिया, विपिन पटवा, रोहित शर्मा, बृजेश पंडित, अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, राहत फ़तेह अली ख़ान, कैलाश खेर, आतिफ असलम, जावेद अली, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के साथ भी काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharani 2 के इस गाने को दी शारदी सिन्हा ने अपनी आवाज, जानें कौन हैं इसके राइटर डॉ. सागर