मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा ने महाकुंभ 2025 में खूब सुर्खियां बटोरी. आई वो माला बेचने थी पर एक वीडियो ने उसे ऐसा वायरल किया कि वो इंटरनेट पर छा गई. कुंंभ में उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी थी जिससे परेशान होकर मोनालिसा अपने घर वापस चली गई थी. वहीं अब मोनालिसा के फिल्मों में आने की खबर सामने आई है. जी हां, माला बेचने वाली ये साधारण लड़की अब फिल्म में नजर आएगी.
मोनालिसा को लेकर खबर है कि वो एक फिल्म में नजर आने वाली है. इसका नाम 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बताया जा रहा है. इस फिल्म को राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा बना रहे हैं और उन्होंने वायरल गर्ल को साइन कर लिया है. सनोज इससे पहले 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म बना चुके हैं. खास बात ये है कि मोनालिसा के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी डेब्यू करने जा रहे हैं.
मोनालिसा के साथ वीडिया शेयर कर सनोज ने लिखा 'अमीरों और बड़े घरों की नंगी लुच्ची शराब गांजा पीने वाली लड़कियों के बजाय मैंने अपनी फिल्म के लिए एक गरीब और संस्कारी लड़की को चुना है अपनी फिल्म के लिए.'
I saw that in last few days, a girl was selling rudraksh in Kumbh Mahaparva, her video is very viral due to the beauty of her eyes, I thought that instead of Bollywood's dirt, I give this poor girl in my next film ...? What is your opinion ....? pic.twitter.com/aD7cfmu7cU
— Sanoj Mishra (Film director Modi ka pariwar) (@SanojMishra12) January 19, 2025
इससे पहले सनोज ने ट्वीट कर लिखा था 'मैंने देखा कि पिछले दिनों कुंभ महापर्व में एक लड़की रुद्राक्ष बेच रही थी, उसकी आंखों की खूबसूरती के कारण उसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, मैंने सोचा कि बॉलीवुड की गंदगी की जगह इस बेचारी लड़की को अपनी अगली फिल्म में दूं...? आपकी क्या राय है....?.' इसके बाद लोगों ंने उनके फैसले को सपोर्ट किया था.
Kangana ने की तारीफ
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की तस्वीर शेयर कर उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. उन्होंने लिखा 'यह युवा लड़की मोनालिसा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. हालांकि जो लोग उसकी फोटो लेकर या फिर इंटरव्यू करके उसे परेशान कर रहे हैं, उससे मुझे नफरत हो रही है, लेकिन मैं मदद नहीं कर सकती हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025 Viral Girl Monalisa
Mahakumbh वाली 'वायरल गर्ल' मोनालिसा की खुल गई किस्मत, घर पहुंचे डायरेक्टर ने दिया फिल्म का ऑफर