उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन होने वाला है. इस मेले में सभी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया गया है. वहीं अब भक्तों और संतों का तांता लगना शुरू हो गया है. इस मेले में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सिंगर्स (Mahakumbh 2025 Indian Singers) भी शिरकत करने वाले हैं. इसी बीच कल्चरल मिनिस्ट्री ने उन इंडियन सिंगर्स की लिस्ट जारी की है जो परफॉर्म करने वाले हैं.
कल्चरल मिनीस्ट्री की प्रेस रिलीज की मानें तो महाकुंभ 2025 में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, मालिनी अवस्थी, मोहित चौहान और शान जैसे सिंगर परफॉर्म करने वाले हैं. पहले दिन शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे. आखिरी दिन मोहित चौहान कार्यक्रम का समापन करेंगे. शंकर महादेवन के साथ कैलाश खेर, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ समेत कई सिंगर्स अपने सुरों से समां बांधेंगे. मंत्रालय ने शनिवार को ईवेंट्स की तारीखों की भी लिस्ट जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj से मिले Virat-Anushka, जानें संत से क्या पूछे सवाल
वहीं उम्मीद है कि बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी इस बार महाकुंभ में शामिल होंगे. ये सभी परफॉर्मेंस कुंभ मेला मैदान में गंगा पंडाल में आयोजित किए जाएंगे. कल्चरल डांस, फोक म्यूजिक और ड्रामैटिक आर्ट्स वाले ये इवेंट्स भक्तों और विजिटर्स को भारत की रिच कल्चर का दर्शन कराएंगे.
ये भी पढ़ें: 10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेने पहुंचे Kartik Aaryan रोती हुई फैन को देख किया कुछ ऐसा, जीत लिया सबका दिल
पिछले साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तमाम फिल्मी सितारे और गायक रामनगरी पहुंच चुके थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम, शंकर महादेवन और अनुराधा पौडवाल को राम भजन गाते देखा और सुना गया था. इन मशूहर गायकों ने अपने मंत्रमुग्ध भजनों से सबकुछ राममय कर दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025 Indian Singers
सुरों से सजेगा Mahakumbh 2025, ये 5 सिंगर्स भक्तों को अपनी आवाज से करेंगे मंत्रमुग्ध