Loksabha Election 2024 Results : देशवासियों के बीच चर्चा का विषय लोकसभा चुनाव और पीएम पद है. जहां कई जगह जीत के नगाड़े बजाए जा रहे हैं, तो वहीं कई जगहों पर हार का गम मनाया जा रहा है. इस बीच खबर है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रंनौत ने जीत हासिल कर ली है.
कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिहं और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिहं को बुरी तरह हरा कर राजनीति में धमाकेदार एंट्री कर ली है. उनकी इस शानदार जीत पर बॉलीवुड के सितारें उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Dearest @KanganaTeam! CONGRATULATIONS on your HUGE Victory! You are a #ROCKSTAR. Your journey is so so inspirational! So happy for you and the people of #Mandi and #HimachalPradesh. You have proved time and again that if one is focused and works hard तो “कुछ भी हो सकता है”! जय… pic.twitter.com/sMYa9iDT3P
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 4, 2024
Bollywood एक्टर अनुपम खेर ने दी जीत की बधाई
एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करके कंगना को जीत की बधाई दी है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'प्यारी कंगाना, तुम्हारी इस शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. तुम एक रॉकस्टार हो. तुम्हारा सफर काफी प्रेरणादायक रहा है. मैं तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. तुमने एक बार फिर साबित किया है कि अगर इंसान किसी काम के लिए फोकस रहे और उसके लिए मेहनत करे तो कुछ भी हो सकता है. जय हो'.
यह भी पढ़ेंः चुनाव जीत गईं Kangana Ranaut, अब फैंस को देंगी बड़ा झटका, पहले ही कर चुकी हैं शॉकिंग ऐलान
समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार🙏🏻
ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की। pic.twitter.com/elRmMJOneE
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 4, 2024
लोगों का किया धन्यवाद
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कंगना बहुत खुश है और आखिर खुश भी क्यों न हो एक छोटे से शहर से निकलकर कंगना ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है. अपनी जीत के लिए लोगों को शुक्रिया करते हुए कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन ने लिखा 'समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Loksabha Election Results 2024 : मंडी फतेह करने वाली कंगना को अनुपम ने बताया रॉकस्टार, फिर कहा ये...