डीएनए हिंदी: The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी चर्चित फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. 13 अक्टूबर को रिलीज हुई फवाद खान (Fawad Khan) और माहिर खान (Mahira Khan) स्टारर फिल्म ने सात हफ्ते में 220 करोड़ ($10 मिलियन) की कमाई कर ली है. ये उपलब्धि हासिल करने वाली यह पाकिस्तान की पहली फिल्म है. इस फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बाजार में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कारोबार किया है. ऐसे में भारत में भी लोग इस फिल्म के रिलीज होने की आस लगाए बैठे हैं. खबर आ रही है कि ये फिल्म भारत में भी जल्द रिलीज हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की सर्कस (Cirkus) के साथ टकराने वाली है.

द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट को देखने के लिए भारत में भी लोग काफी एक्साइटेड हैं लेकिन ये फिल्म अब तक यहां रिलीज नहीं हुई है. एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया , 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के 23 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. जी स्टूडियोज ने फिल्म का सपोर्ट किया है और यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अगले हफ्ते इस खबर की पुष्टी हो जाएगी कि फिल्म सिनेमाघरों में लगेगी या नहीं और क्या ये 23 दिसंबर या किसी और डेट को रिलीज होगी.'

दिलचस्प बात यह है कि अगर द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो इसका ये फिल्म सर्कस से भिड़ेगी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये फिल्म भी 23 दिसंबर को ही रिलीज हो रही. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लोगों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Karan Johar ने दुबई में जाकर देखी इस Pakistani एक्टर की फिल्म, लोगों ने कह डाली ऐसी बात

करण जौहर ने दुबई में देखी थी फिल्म

करण जौहर को दुबई में इस फिल्म को देखते हुए स्पॉट किया गया था. थिएटर से उनकी फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही थी. करण जौहर इसी फिल्म को देखने पहुंचे जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था. 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan की कॉपी करना Fawad Khan पर पड़ा भारी, बोले- मैंने गलती...

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने तोड़े कई रिकॉर्ड

ये फिल्म 1979 की फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है. फवाद खान और माहिरा खान के अलावा इस फिल्म में हमज़ा अली अब्बासी और हुमैमा मलिक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को बिलाल लाशरी ने डायरेक्टर किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
The Legend Of Maula Jatt pakistani film starringFawad Khan expected release in India on December 23
Short Title
भारत में रिलीज हो सकती है पाकिस्तान की ये सुपरहिट फिल्म,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Legend Of Maula Jatt Ranveer Singh-starrer Cirkus
Caption

The Legend Of Maula Jatt Ranveer Singh-starrer Cirkus

Date updated
Date published
Home Title

भारत में रिलीज हो सकती है पाकिस्तान की ये सुपरहिट फिल्म, दुनियाभर में तोड़ चुकी है कमाई के रिकॉर्ड