किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) इस साल काफी चर्चा में रही. इसे भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2025) की बेस्ट विदेशी फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा गया था पर ये टॉप 15 में जगह नहीं बना सकी. हालांकि अब 2 फिल्मों से उम्मीद है. एक गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म अनुजा (Anuja) और दूसरी ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फिल्म संतोष (Santosh) जो फाइनल शॉर्टलिस्ट में आ गई है.
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में अगले दौर में जगह नहीं बना पाई. इस खबर ने लोगों को काफी निराश कर दिया है. वहीं मंगलवार को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की है. ऐसे में भारत के पास अभी भी उम्मीद की एक वजह है.
जी हां, गुनीत मोंगा की अनुजा को बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में चुना गया है. इसके अलावा उत्तर भारत के ग्रामीण क्षेत्र पर बेस्ड हिंदी भाषा की इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन वाली फिल्म संतोष को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह मिली है.
ये भी पढ़ें: Kiran के लिए Oscar पर्सनल बेनिफिट है, अधिकारों के लिहाज से गांव-छोटे शहरों में आज भी Laapataa हैं Ladies
खास है Anuja की कहानी
गुनीत मोंगा कपूर द्वारा निर्मित लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म अनुजा वस्त्र उद्योग (cloth industry) में बच्चों के श्रम की समस्या को बयां करती है. इसमें नागेश भोंसले जैसे कलाकार नजर आए.
Santosh को लेकर भी है चर्चा
संध्या सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहाना एक युवा हिंदू विधवा की भूमिका में हैं, जिसे एक सरकारी योजना की बदौलत अपने पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी विरासत में मिलती है. हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, वो खुद को भ्रष्टाचार में फंसी हुई पाती है, जबकि वो निचली जाति की दलित समुदाय की एक किशोरी लड़की से जुड़े क्रूर हत्या के मामले में कठोर-धार वाली अनुभवी जासूस इंस्पेक्टर शर्मा (सुनीता राजवार) के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Oscars 2025
ऑस्कर से बाहर हुई Laapataa Ladies, अब इन 2 फिल्मों से है उम्मीदें, खास है दोनों की कहानी