डीएनए हिंदी: फेमस सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति जोरावर सिंह अहलूवालिया (Zorawar Singh Ahluwalia) से तलाक की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया. शादी के 6 साल बाद ही उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है. लोगों के मन में तमाम सवाल थे कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात यहां तक पहुंच गई. इसी बीच कुशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड की बड़ी पर्सनालिटी के साथ नजर आईं. ये शख्स इस वीडियो में कुशा को ब्रेकअप करने की सलाह दे रहा है. आगे जानें क्या है पूरा मामला.

लगभग एक महीने पहले एक टॉक शो में कुशा कपिला फेमस बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के साथ नजर आईं. इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती मजाक किया. जैसे-जैसे उनकी बातचीत आगे बढ़ती है, करण कुशा से कहते हैं कि अगर उसे जोरावर के साथ कोई समस्या आती है तो वो उनसे संपर्क कर सकती हैं. 

कुशा ने भी कहा कि करण रिश्ते के बारे में सलाह देने में बहुत अच्छे हैं. इसपर करण कहते हैं कि वो सलाह में सबसे पहले ब्रेकअप करने को बोलते हैं. करण आगे कहते हैं 'और याद रखें कि किसी के साथ बेवफाई करना ठीक नहीं है. जिस पर कुशा कहती हैं 'मैं इस पर सहमत हूं.' 

Karan Johar's Relationship Mantra
by u/DDdoodoo in BollyBlindsNGossip

ये भी पढ़ें: 6 साल बाद पति से अलग हो रही हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Kusha Kapila, बेहद दिलचस्प थी दोनों की लव स्टोरी

कुशा ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. यह किसी भी लिहाज से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी के इस मोड़ पर यह सही फैसला है. हमने जो प्यार और जिंदगी एक साथ साझा की है. हमने तब तक अपना सब कुछ दिया जब तक हम ऐसा नहीं कर सकते थे.'

ये भी पढ़ें: तलाक से पहले Kusha Kapila की पति Zorawar के साथ थी शानदार कैमिस्ट्री, ये वीडियो देखकर लोग बोले 'परफेक्ट कपल'

कुशा एक यूट्यूबर होने के साथ बेहतरीन कॉमेडियन भी हैं. उन्होंने साल 2017 में जोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी को लेकर भी काफी चर्चा रही है. अब उनके तलाक की खबर ने सबको हैरान कर दिया है.

यहां देखें पूरा video:

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kusha kapila husband Zorawar Ahluwalia divorce instagram emotional post breakup advise karan johar viral video
Short Title
Kusha Kapila को इस शख्स ने दी थी पति से ब्रेकअप की सलाह?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kusha Kapila husband Zorawar Ahluwalia
Caption

Kusha Kapila husband Zorawar Ahluwalia

Date updated
Date published
Home Title

Kusha Kapila को इस शख्स ने दी थी पति से ब्रेकअप की सलाह? वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग