कमाल राशिद खान यानी केआरके (Kamaal R Khan aka KRK) सोशल मीडिया पर सबसे विवादित व्यक्तित्वों में से एक हैं. बीते दिनों सिंगर और रैपर मीका सिंह (Mika Singh) ने खुद बताया था कि एक समय ऐसा था कि केआरके से सभी चिढ़ते थे और तो और कपिल शर्मा तो उन्हें मारना चाहते थे. अब इसपर केआरके ने खुद रिएक्ट किया है. उन्होंने कपिल के साथ हुए विवाद पर शॉकिंग खुलासा किया है.

केआरके ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद पर बात की. साथ ही दावा किया कि जब कपिल और मीका उनके मुंबई वाले घर पर पहुंचे तो दोनों नशे में थे. केआरके ने कहा कि जब दोनों ने जाने से इनकार कर दिया तो उनके गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा था. केआरके ने कहा 'मीका सिंह ने दावा किया कि कपिल और वे मेरे मुंबई घर पर बदतमीजी करने आए. असलियत ये है कि दोनों शराब के नशे में थे. वे गार्ड से मुझे बुलाने की जिद कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.'

केआरके आगे ये भी बताया कि अगले दिन मीका ने उनसे माफी भी मांगी था. वो बोले 'मीका और मैं पड़ोसी हैं. इसलिए मैं अगले दिन उनके घर गया और उन्हें समझाया था.'

ये भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ इस खूबसूरत जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंची Tripti Dimri, ये फोटोज हैं सबूत

Mika Singh ने क्या कहा था
कुछ दिन पहले मीका सिंह ने लल्लनटाप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो केआरके को भाई बुलाते हैं और उन्हें बहुत पसंद करते हैं. तब उन्होंने कपिल शर्मा और केआरके को लेकर कहा '2012-2013 में कपिल पाजी भी केआरके से बहुत नाराज थे. वो उन्हें मारना चाहते थे. जब उन्हें पता चला कि केआरके मेरे पड़ोसी हैं तो वो मेरे पास आए और मुझसे कहा कि मैं उन्हें केआरके के पास ले जाऊं ताकि वो उन्हें मार सकें.' 

मिका ने कहा 'मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि ऐसा ना करें. फिर हम सुबह-सुबह केआरके के घर गए. वो अपने घर पर नहीं था. कपिल को फिर गुस्सा आ गया तो उन्होंने वहां रखा शीशे का गिलास ही फोड़ दिया.'

ये भी पढ़ें: 'मुंबई छोड़ रहा हूं', Anurag Kashyap का शॉकिंग फैसला, अब करेंगे ये काम

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
KRK Kamaal R Khan shocking claims Kapil Sharma Was Drunk Slapped Security Guard In Mumbai mika singh
Short Title
KRK के गार्ड्स ने कपिल शर्मा को मारा था थप्पड़!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kamaal R Khan Kapil Sharma
Caption

Kamaal R Khan Kapil Sharma

Date updated
Date published
Home Title

KRK के गार्ड्स ने कपिल शर्मा को मारा था थप्पड़! हैरान कर देगा कमाल का शॉकिंग खुलासा

Word Count
408
Author Type
Author