डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की एक फिल्म का इन दिन सोशल मीडिया पर काफी बज है. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी स्क्रीनिंग हो रही है. ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend Of Maula Jatt) है जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और महिरा खान हैं. हाल ही में बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. करण दुबई में इस पाकिस्तानी फिल्म को देखते हुए स्पॉट हुए. थिएटर से उनकी फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.
#KaranJohar spotted watching #Pakistan All Time Biggest HIT #TheLegendOfMaulaJatt ! 😃 pic.twitter.com/NI5sIK2lLE
— Umair Sandhu (@UmairSandu) October 29, 2022
फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' इन दिनों काफी लाइमलाइट में है. हाल ही में वोक्स दुबई मॉल ऑफ अमीरात में करण जौहर इस फिल्म को देखते हुए नजर आए. कई सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी फोटो पोस्ट की गईं. बता दें कि ये फिल्म दुनियाभर में 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में फवाद खान लीड रोल में हैं जिनके लुक को भी लोगों ने काफी पसंद किया. करण जौहर इसी फिल्म को देखने पहुंचे जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की कॉपी करना Fawad Khan पर पड़ा भारी, बोले- मैंने गलती...
#KaranJohar spotted watching #Pakistan All Time Biggest HIT #TheLegendOfMaulaJatt ! 😃 pic.twitter.com/NI5sIK2lLE
— Umair Sandhu (@UmairSandu) October 29, 2022
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' तोड़ रही है रिकॉर्ड
ये फिल्म 1979 की फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है. फवाद खान और माहिरा खान के अलावा इस फिल्म में हमज़ा अली अब्बासी और हुमैमा मलिक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को बिलाल लाशरी ने डायरेक्टर किया है.
इस पाकिस्तानी फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में करोड़ों पाकिस्तानी रुपये की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: Karan Johar हत्यारे नहीं...Bollywood Boycott ट्रेंड के बीच Swara Bhasker ने कही ये बात
Karan Johar at the Maula jatt screening 😀#TheLegendOfMaulaJatt #Fawadkhan #KaranJohar pic.twitter.com/9goBPqO4se
— Dusty (@shotGun74538052) October 29, 2022
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक लोककथा 'मौला जट्ट' के आधार पर है. साल 1979 में ये फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि ममदल नाम के एक शहर में रहने वाला मौला जट्ट कैसे पारिवारिक कलह को खत्म करने के बाद हिंसा छोड़ चुका है. इस फिल्म को बनने में कई साल लग गए थे क्योंकि कोविड के दौरान लॉकडाउन का असर इसकी शूटिंग पर भी पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karan Johar ने दुबई में जाकर देखी इस पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म, लोगों ने कह डाली ऐसी बात