सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग लाइफ' (Thug Life Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से कमल हासन लंबे समय बाद एक्शन अवतार से वापसी कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छा गया है. फिल्म में Kamal Haasan ने रंगाराय नामक खूंखार गुंडे के रूप में नजर आएंगे, जिसकी अपने बेटे साथ नहीं बनती है. मास्टर डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने इस फिल्म की कहानी को बहुत शानदार तरीके से गढ़ा है.
2 मिनट के ट्रेलर में आपको इमोशन्स, ड्रामा और धुंआधार एक्शन देखने को मिलेगा. Thug Life में कमल हासन का एक डायलॉग 'तुमने मुझे मौत से वापस लाया' काफी वायरल हो रहा है. यह पंचिंग लाइन उनके और सिलंबरासन (STR) के किरदार के बीच गहरे रिश्ते की झलक भी दिखाती है.
फिल्म में किससे से है उनका टकराव
ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि 'Thug Life' में कमल हासन गैंगस्टर रोल में नजर आने वाले हैं. एक छोटा बच्चा उनकी जान बचाता है. उसके बाद वह बच्चे के साथ रहना शुरू कर देते हैं. ट्रेलर से ज्यादा तो कुछ नहीं पता चल पा रहा है, लेकिन ऐसे लग रहा है कि उनका टकराव अपने ही बेटे से है.
फिल्म की कहानी गैंगस्टर रंगाराय शक्तिवेल नायकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सबको लगता है कि वह मर चुका है, लेकिन हकीकत में वह जिंदा होता है. नायकर सामने आता है तो सबकी हालत खराब हो जाती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Kamal haasan thug life trailer
Thug Life Trailer Out: 70 की उम्र में भी Kamal Haasan का जलवा बरकरार, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन अवतार