सोनल सिंह की रिपोर्ट
डीएनए हिंदी: Kaali Poster Controversy: बीते दिनों एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर रिलीज हुआ और जबरदस्त विवादों में फंस गया. इस पोस्टर को फिल्म की मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्टर को देख इतना भड़क गए कि लीना की गिरफ्तारी की मांग उठने लग गई. लोगों का कहना है कि ये देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. इस मामले को लेकर कई सेलेब्स का भी बयान सामने आया है. इनमें से एक हैं मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिन्होंने Zee News से Exclusive बातचीत में काली पोस्टर को लेकर गुस्सा जाहिर किया है.
राजू श्रीवास्तव ने बताया की उन्होंने काली मूवी का पोस्टर देखा और वो देख उन्हें बहुत ही बुरा लगा है. वो दुखी हैं और साथ ही आक्रोशित भी हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसी फिल्म बनाने के पहले फिल्म मेकर को सोचना चाहिए. क्योंकि देश में वैसे भी इस समय हालात बहुत ही संवेदनशील है. खासतौर से हिंदू धर्म को सॉफ्ट टारगेट किया जाता है. उनपर अन्याय किया जाता है और उनका मज़ाक उड़ाया जाता हैं.'
कॉमेडियन ने आगे कहा- 'क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ भी नहीं चलेगा. हमारे हिन्दुस्तान कि कुछ तो धरोहर है. हमारी भी परंपरा है. काली माता को हम लोग बहुत ही श्रद्धा से देखते हैं वो हमारी पूजनीय हैं. उनका इस तरह से मजाक उड़ाया गया है ये तो बहुत ही गलत बात है. मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. मैं सूचना प्रसारण मंत्रालय से ये मांग करता हूं कि इसको रोका जाए और Ban किया जाए. ये चाहे OTT पर आनेवाली हो या सिनेमाघरों में या सोशल मीडिया पर, इस सब जगह से बैन होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Kaali Controversy: पोस्टर पर मचे बवाल से फिल्ममेकर Leena Manimekalai को नहीं पड़ता फर्क, कह डाली ऐसी बात
Super thrilled to share the launch of my recent film - today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
Link: https://t.co/RAQimMt7Ln
I made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
बता दें कि लीना मणिमेकलाई की आगामी डॉक्यूमेंट्री का नाम 'काली' है, जिसका पोस्टर हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया गया. फिल्म के इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. यही नहीं, मां काली के एक हाथ में LGBTQ समुदाय का ध्वज भी दिखाया है. इस फिल्म का पोस्टर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोगों ने इसे अपमानजनक और निंदनीय बताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Exclusive: 'काली' पोस्टर पर भड़के Raju Srivastava, जताई कड़ी आपत्ति