डीएनए हिंदी: 'काली' फिल्म के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात FIR तक पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्म काली के मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. फिल्म की मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekali) पर पूजा स्थल के खिलाफ अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और शांति को भंग करने का आरोप लगाया गया है. इसी बीच कई सेलेब्स भी इस मामले को लेकर बोलते हुए नजर आए. भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने Zee News को Exclusive वीडीयो भेजकर इस मामले पर अपनी बात रखी है. 

अनुप जलोटा ने वीडियो में कहा, 'लीना जी ये सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने की कोशिश मत करिए. इससे दंगे होते हैं. इससे लोगों के मन में आक्रोश पैदा होता है. लोग सड़कों पर उतर आते हैं और निर्दोष लोगों की जान जाती है. आप देख नहीं रही हैं या सुन नहीं रही हैं क्या कि आजकल क्या क्या हो रहा है देश में. किसी टेलर की जान जाती है, किसी केमिस्ट की जान जाती है और वो लोग निर्दोष हैं.'

भजन सम्राट ने आगे कहा- 'तो मैं आपको यही कहना चाहता हूं कि इस तरह की चीजें मत सामने लाइए. मां काली हर एक के लिए पूजनीय हैं आदरणीय हैं, उनको इस तरह दिखाना शोभा नहीं देता. आप तो महिला हैं, और एक महिला भगवान के लिए आप ऐसा कर रही हैं. बहुत गलत है इसको जल्दी से जल्दी रोकिए और माफी मांगिए इनके सभी भक्तों से और मां काली से.'

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy: दिल्ली और यूपी में दर्ज हुई FIR, जानें क्यों हो रहा है इस फिल्म के पोस्टर का विरोध, क्या है पूरा मामला

बता दें कि फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिसमें मां काली सिगरेट पीते नजर आ रही हैं और उनके एक हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा दिखाया गया है. मां काली का ऐसा रूप सामने आने के बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. कई लोगों ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी की. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: 'काली' पोस्टर विवाद पर Raju Srivastava ने जाहिर किया गुस्सा, बोले- 'बैन होनी चाहिए फिल्म'

इस मामले को लेकर मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी Zee News से Exclusive बातचीत में काली पोस्टर को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. राजू श्रीवास्तव ने बताया की उन्होंने काली मूवी का पोस्टर देखा और वो देख उन्हें बहुत ही बुरा लगा है. वो दुखी हैं और साथ ही आक्रोशित भी हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसी फिल्म बनाने के पहले फिल्म मेकर को सोचना चाहिए. क्योंकि देश में वैसे भी इस समय हालात बहुत ही संवेदनशील है. खासतौर से हिंदू धर्म को सॉफ्ट टारगेट किया जाता है. उनपर अन्याय किया जाता है और उनका मज़ाक उड़ाया जाता हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kaali Poster Controversy bhajan samrat anup jalota demands kaali film maker Leena Manimekalai to apologize
Short Title
Exclusive: काली विवाद पर बोले अनूप जलोटा - 'सस्ती लोकप्रियता  की...'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anoop Jalota अनूप जलोटा
Caption

Anoop Jalota अनूप जलोटा

Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: काली विवाद पर बोले अनूप जलोटा - 'सस्ती लोकप्रियता  की...'