डीएनए हिंदीः हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच मानहानि का मामला चल रहा था. लंबे समय तक चले इस मुकदमे में जॉनी डेप की जीत हुई है. इस कानूनी लड़ाई में एक के बाद कई एक हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए. मामले में जूरी ने एम्बर हर्ड को मानहानि का दोषी पाया और फैसला सुनाया कि जॉनी डेप साबित करने में सक्षम हैं कि उन्हें बदनाम किया गया था. इसके साथ ही जूरी ने एम्बर हर्ड को 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का भी आदेश दिया है.
जॉनी डेप को भी माना दोषी
जूरी ने जॉनी डेप को भी उनके खिलाफ एम्बर के काउंटर सूट में मानहानि के कुछ मामलों में दोषी पाया है. इस मामले में उन पर 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी के पक्ष में फैसला आते ही कोर्टहाउस के बाहर इकट्ठी भीड़ ने खुशी मनाती नजर आईं.
#Breaking: Johnny Depp wins the defamation case against Amber Heard. The jury finds Depp has proven all the elements of defamation are present at the hands of Amber Heard and that she acted with actual malice.#JohnnyDeppVsAmberHeard @LawCrimeNetwork pic.twitter.com/YlotjaBVqs
— Sierra Gillespie (@sierragillespie) June 1, 2022
ये भी पढ़ेंः बिंदास है 'पुष्पा' फेम Rashmika Mandanna का अंदाज, ये तस्वीरें देखकर होश उड़ जाएंगे
क्या है मामला
जॉनी डेप और एम्बर के बीच कानूनी लड़ाई की शुरुआत तब शुरू हुई जब एम्बर ने 2018 में एक अखबार में लेख लिखा. इस लेख में एम्बर ने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया. इसके बाद जॉनी डेप ने एम्बर पर मानहानि का केस कर दिया था. तभी से दोनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे कर रहे हैं. जॉनी और एम्बर की शादी फरवरी 2015 में हुई थी. शादी के दो साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया. तलाक होने बाद एम्बर ने अखबार में वह लेख लिखा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मानहानि मामले में जॉनी डेप को मिली जीत, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को देने होंगे 1,16,39,55,750 रुपये