जावेद अख्तर सुर्खियों मैं हैं. वजह है उनका गुस्सा, जी हां, सही सुना आपने. जावेद अख्तर को तेज गुस्सा आया है जिसके बाद सोशल मीडिया को बहस और संवाद के लिए भरपूर मसाला मिल गया है.
दरअसल अपने चुटीले और मजाहिया ट्वीट से अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म करने वाले जावेद अख्तर ने अभी बीते दिनों फिर US Presidential Elections 2024 और President Joe Biden को लेकर एक ट्वीट किया. जावेद का इस ट्वीट को करना भर था वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.
हमेशा ही तरह उनके धर्म को मुद्दा बनाया गया और उनके पिता की देशभक्ति को सवालों के घेरे में रखा गया. जावेद ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया और ट्रोल को उसकी हदों से अवगत करा दिया.
बताते चलें कि अमेरिका के इलेक्शन पोस्ट करते हुए जावेद ने लिखा था कि, 'मैं अपनी आखिरी सांस तक भारत का एक प्राउड सिटिजन हूं और हमेशा रहूंगा, लेकिन जो बाईडेन और मुझमें एक कॉमन फैक्ट है. यूएसए का अगला राष्ट्रपति बनने का हमारा चांस एकदम बराबर है.'
I am a proud Indian citizen and till my last breath I will remain so but I have one common fact with Joe Biden . Both of us have exactly equal chance of becoming the next president of USA .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 6, 2024
जावेद के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारे पिता ने मुसलमानों के लिए एक राष्ट्र बनाने के लिए पाकिस्तान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, फिर प्रगतिशील लेखक की आड़ में उन्होंने भारत में रहना चुना. तुम गद्दार के बेटे हैं जिन्होंने हमारे देश को धर्म के आधार पर विभाजित किया. अब तुम कुछ भी कहो लेकिन यह सच है.
Your father was instumental in making Pakistan in order to have a nation just for Muslims, then in the guise of progressive writer he chose to remain in India.
— VIVEK SHARMA (@vivek2223) July 6, 2024
You are a son of Gaddar who divided our nation on d lines of relegion.
Now u say any thing but this is the truth.
ट्रोल की तरफ से आई ये प्रतिक्रिया जावेद अख्तर को नश्तर की तरह चुभी और उन्होंने पलटवार करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, मुझे नहीं पता तुम बिल्कुल अज्ञानी को या पूरी तरह बेवकूफ. 1857 से मेरा परिवार स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा रहा है और जेल और काला पानी जा चुका है, पूरी संभावना है कि शायद तब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेज सरकार के जूते चाटते रहे हों.'
It is difficult to decide whether you are totally ignorant or a complete idiot . From 1857 my family has been involved with freedom movement n has gone to jails and Kala paani when most probably your baap dadas were licking the boots of Angrez sarkar
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 6, 2024
जावेद के इस ट्वीट ने आग में खर का काम किया और बात बढ़ गई. एक अन्य यूजर ने इस बातचीत में अपनी टांग अड़ाते हुए जावेद से पूछा कि उनके कौन से पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम में लड़ते हुए काला पानी गए थे?
Let's know which ancestor of yours went to Kala Pani fighting for Indian independence. You need not respond if you were just making a rhetorical statement or even you were just lying.
— DEBASIS ROY (@_roydebasis) July 6, 2024
Fighting for reestablishment of Mughal rule doesn't count.
इस सवाल का जवाब भी जावेद अख्तर ने उसी तल्खी से दिया और कहा कि मेरे परदादा फजले हक खैराबादी को 1859 में कोलकाता से, फायर क्वीन नाम के एक जहाज से अंडमान भेजा गया था. वहां उन्होंने एक किताब लिखी थी 'बागी हिंदुस्तान'.अब इसे इंग्लिश में ट्रांसलेट किया जा रहा है. उनकी कब्र अंडमान में है. उनके बारे में गूगल कर लीजिए.
My great great grand father FAZLE Haq Khairabadi was send to Andaman in 1859 from kolkata by a ship called fire queen . There he wrote a book “ baghi Hindustan” . Now it is being translated in English . His grave is in Andaman . Google him .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 7, 2024
जावेद का अमेरीकी राष्ट्रपति पर किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे अब तक तीन लाख से ऊपर लोगों ने देखा है और इसपर प्रतिक्रियाओं की बरसात हो गई है. कुछ लोग इस ट्वीट के लिए जावेद अख्तर के सेंस ऑफ ह्यूमर की दाद दे रहे हैं. तो वहीं ऐसे भी यूजर्स हैं जिनका मानना है कि इस ट्वीट के जरिये एक बार फिर जावेद ने आ बैल मुझे मार की थ्योरी को चरितार्थ किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'गद्दार' कहकर ट्रोल खुद को समझ रहे थे 'सेर', Javed Akhtar ने बनकर 'सवा सेर' X पर दिखा दिया आईना!