फिल्म स्टार्स की मौत उनके फैंस को हिलाकर रख देती है. हाल ही में जापान की एक एक्ट्रेस और सिंगर की मौत का मामला सामने आया जिसने दुनियाभर में लोगों को परेशान कर दिया है. 54 की जापानी एक्ट्रेस मिहो नाकायामा (Japanese actress Miho Nakayama) टोक्यो में अपने घर पर मृत पाई गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार मिहो को शुक्रवार को ओसाका में एक क्रिसमस कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना था पर पहले ही स्वास्थ्य कारणों के चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.
मिहो नाकायामा टोक्यो के एबिसु जिले में अपने घर पर मृत पाई गईं. उन्हें बाथटब में बेहोश पाया गया था. उनकी एजेंसी की ओर से शुक्रवार, 6 दिसंबर को नाकायामा की मौत की पुष्टि की गई थी. बयान में कहा गया 'हम इस घटना के अचानक घटित होने से स्तब्ध हैं.' फिलहाल उनकी मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है.
वहीं स्थानीय मीडिया ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने काम से छुट्टी ली थी और बाद मममें उन्हें ऐसी हालत में पाया गया. जापान के साकू में जन्मी मिहो नाकायामा को लव लेटर (1995) और टोक्यो वेदर (1997) में लीड रोल के लिए जाना जाता था.
ये भी पढ़ें: 2024 में इन 9 कलाकारों ने दुनिया को कहा अलविदा
मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट में एक फोटो शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा 'खराब फोटो के लिए खेद है. कुछ दिनों तक मेरा दिल इतना उदास रहा कि मैं सिर्फ अपने दोस्त से ही बात कर पाई जिसके साथ मैं गई थी. मैं फोटोग्राफी में बहुत खराब हूं, लेकिन मैं इसे किसी भी चीज के लिए व्यक्त नहीं कर सकती.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
54 की उम्र में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने ली आखिरी सांस, घर के बाथटब में मिला शव