IPL Opening Ceremony 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस बार भी इस टूर्नामेंट का खुमार सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. शनिवार को यानी पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मैच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत करेंगे. वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के कोलकाता पहुंच गए हैं. उनके वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. 

आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है. शाहरुख खान उद्घाटन मैच में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच गए. ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. एयरपोर्ट पर उनकी झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. एक्टर इस दौरान भारी सिक्योरिटी के बीच बाहर निकले थे. उनके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान किंग खान जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और अपने लुक को हाफ जैकेट और चश्मे के साथ पूरा किया.

इस दौरान सुपरस्टार को एयरपोर्ट पर अपने फैंस को हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस देते हुए देखा गया. उनको देख फैंस शोर मचाते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: IPL Opening Ceremony: IPL 2025 के उद्घाटन में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, अर‍िजीत सिंह और श्रद्धा कपूर सहित ये स्टार्स करेंगे परफॉर्म

IPL ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे ये सितारे 

 

IPL के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलिवुड एक्टर वरुण धवन, अरिजीत सिंह, सलमान खान और श्रद्धा कपूर शामिल हो सकते हैं. साथ ही दिशा पाटनी भी परफॉर्म करती हुई दिखेंगी.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan-Aamir Khan के बाद अब Salman Khan भी ढूंढेंगे अपनी गौरी!

IPL 2024 का ताज कोलकाता नाइट राइडर्स के सिर सज गया है. केकेआर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ये मैच हुआ था जिसे देखने के लिए शाहरुख खान और उनका पूरा परिवार पहुंचा था. ये तीसरी बार है जब केकेआर ने आईपीएल के जीत का खिताब अपने नाम किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL Opening Ceremony 2025 Shah Rukh Khan reached kolkata KKR Vs RCB Clash At Eden Gardens saturday with heavy security
Short Title
IPL ओपनिंग सेरेमनी से पहले कोलकाता पहुंचे Shah Rukh Khan
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan Ipl match
Caption

Shah Rukh Khan Ipl match

Date updated
Date published
Home Title

IPL ओपनिंग सेरेमनी से पहले कोलकाता पहुंचे Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें वीडियो

Word Count
424
Author Type
Author