IPL Opening Ceremony 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस बार भी इस टूर्नामेंट का खुमार सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. शनिवार को यानी पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मैच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत करेंगे. वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के कोलकाता पहुंच गए हैं. उनके वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला.
आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है. शाहरुख खान उद्घाटन मैच में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच गए. ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. एयरपोर्ट पर उनकी झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. एक्टर इस दौरान भारी सिक्योरिटी के बीच बाहर निकले थे. उनके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान किंग खान जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और अपने लुक को हाफ जैकेट और चश्मे के साथ पूरा किया.
King Khan touches down in Kolkata, bringing his signature charm to the IPL opener! Waving love to the fans, as always — the heartbeat of KKR is here! 💜✨@iamsrk @KKRiders @KKRUniverse #ShahRukhKhan #KingKhan #SRK #King #KnightClub #KKR #KolkataKnightRiders #IPL2025 pic.twitter.com/KpaMKM3y0d
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) March 21, 2025
इस दौरान सुपरस्टार को एयरपोर्ट पर अपने फैंस को हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस देते हुए देखा गया. उनको देख फैंस शोर मचाते हुए नजर आए.
IPL ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे ये सितारे
IPL के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलिवुड एक्टर वरुण धवन, अरिजीत सिंह, सलमान खान और श्रद्धा कपूर शामिल हो सकते हैं. साथ ही दिशा पाटनी भी परफॉर्म करती हुई दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan-Aamir Khan के बाद अब Salman Khan भी ढूंढेंगे अपनी गौरी!
IPL 2024 का ताज कोलकाता नाइट राइडर्स के सिर सज गया है. केकेआर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ये मैच हुआ था जिसे देखने के लिए शाहरुख खान और उनका पूरा परिवार पहुंचा था. ये तीसरी बार है जब केकेआर ने आईपीएल के जीत का खिताब अपने नाम किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan Ipl match
IPL ओपनिंग सेरेमनी से पहले कोलकाता पहुंचे Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें वीडियो