IPL Opening Ceremony 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच आरसीबी और केकेआर की टीम के बीच होने है. इस मुकाबले से पहले फिल्मी सितारों ने महफिल में चार चांद लगा दिए हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जहां ओपनिंग को होस्ट किया, वहीं श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपने गानों से लोगों को मंत्रमुद्ध कर दिया. वहीं दिशा पाटनी (Disha Patani) ने भी अपने डांस परफॉर्मेंस से पूरी महफिल लूट ली. उनके हॉट लुक से लेकर सिजलिंग डांस ने स्टेडियम में मौजूद लोगों को दीवाना कर दिया.
दिशा पाटनी ने आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में धांसू परफॉर्मेंस दी. उन्होंने तमाम गानों पर अमी पागल होय जाबो, बागी 3 का डू यू लव मी पर डांस किया. इस दौरान वो सिल्वर कलर की ड्रेस में नजर आईं जिसमें क्रिस्टल लगे थे. उनके डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया. तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा करण औजला ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी थी.
Disha patani hottest dance in IPL ceremony 🥵#KKRvsRCB #IPL2025pic.twitter.com/h4bBiGzQKQ
— International gota🙈 (@Randy_Vip3r) March 22, 2025
श्रेया घोषाल ने भी आईपीएल में जादू बिखेरा. उन्होंने मेरे ढोलना, घूमर, सामी सामी, रंग दे बसंती, कर हर मैदान फतेह और ओम शांति ओम भी गाया. स्टेडियम में मौजूद लोग उनके गानों पर झूम उठे थे. इसके तमाम वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. वहीं शाहरुख खान ने आईपीएल सेरेमनी को होस्ट किया. साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ स्टेज पर 'झूमे जो पठान' के मशहूर स्टेप को दोहराते हुए इस पल को यादगार बना दिया.
KING OF BOLLYWOOD 🤝 KING OF CRICKET.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
- Virat Kohli and Shah Rukh Khan dancing on 'Jhoome Jo Pathan'.pic.twitter.com/XsuHbR17k9
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Disha Patani IPL 2025
IPL की ओपनिंग सेरेमनी में Disha Patani की कातिलाना अदाओं ने किया मदहोश, दिल थामकर देखें डांस Video