इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. समय रैना (Samay Raina) के इस शो में तमाम गेस्ट आ चुके हैं पर बीते दिनों जब फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) शो में पहुंचे तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया जिसके बाद ये शो और इससे जुड़े सभी लोग मुसीबत में पड़ गए हैं. इस लिस्ट में अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) का भी नाम शामिल हो गया है जोकि इसमें जज के तौर पर शिरकत कर चुकी हैं. उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है.
PTI की खबर की मानें तो महाराष्ट्र साइबर, जो यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट से जुड़े मामले की जांच कर रहा है, उसने राखी सावंत को अगले हफ्ते अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री राखी सावंत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 27 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
राखी सावंत समय रैना के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब रियलिटी शो इंडियाज गॉट लैटेंट में दिखाई दी थीं. इस दौरान उन्होंने भी कई बोल्ड बातें बोली थीं. उस एपिसोड में उनके साथ समय रैना, महीप सिंह सहित कुछ और कॉमेडियन भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Samay Raina के विवाद से डरा ये फेमस कॉमेडियन, अपने शो के सभी एपिसोड किए डिलीट
क्या था India's Got Latent विवाद
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कुछ दिनों पहले रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई फेमस यूट्यूबर पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर ने पेरेंट्स से जुड़ा एक मजाक किया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. लोगों ने रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत कई लोगों और शो के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
इस विवाद के कारण समय रैना ने अपने शो के सभी एपिसोड्स भी डिलीट कर दिए हैं. वहीं, अपूर्वा मखीजा को IIFA की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. रणवीर के खिलाफ भी शिकायत की गई है.
ये भी पढ़ें: India's Got Latent के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर सरकार की सख्ती, इस मंत्रालय ने जारी की एडवाइजर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rakhi Sawant
India's Got Latent विवाद में अब Rakh Sawant भी फंसी, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन