संध्या थियटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. हैदराबाद पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है. नोटिस में अल्लू अर्जुन को मगंलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है.
बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थियटर भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत और उसका बेटा गंभीर रूप घायल हो गया था. अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस की भीड़ जुट गई थी. इसी दौरान धक्का-मुक्की हो गई.
अल्लू अर्जुन को किया गया था गिरफ्तार
इस मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और संध्या थियटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. अभिनेता को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. उन्हें पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ी. अगले दिन अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई.
एक्टर के घर पर हुआ था हमला
अभिनेता के घर पर कुछ लोगों ने रविवार को तोड़फोड़ की थी. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से 6 को आज जमानत पर छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी-ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) के सदस्य होने का दावा करने वाले 6 लोगों ने रविवार शाम को अल्लू अर्जुन के आवास पर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया और टमाटर फेंके.
इस बीच बीजेपी सांसद डी. के. अरुणा ने दावा किया कि अभिनेता के घर में तोड़फोड़ करने वालों में से चार लोग मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के विधानसभा क्षेत्र कोडंगल से हैं. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे संदेह पैदा हो रहा है कि क्या यह कांग्रेस की साजिश थी. वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों का खंड़न किया. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने फिल्मी हस्तियों के आवास पर हमले की निंदा करते हुए डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
'सुबह 11 बजे हों पेश' हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को थमाया नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया