डीएनए हिंदीः भारत के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है. आज एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) के सॉन्ग नाटू-नाटू (Naatu-Naatu) और गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस और कार्तिकी गोन्साल्विस द्वारा निर्देशित दी एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) ने  ऑस्कर अवॉर्ड हासिल कर लिया है. इसमें नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और दी एलिफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्र शॉर्ट कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है. इसके साथ ही भारत से एक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में ऑल दैट ब्रीद्स  (All That Breathes) को भी नॉमिनेशन मिला था लेकिन यह अवॉर्ड नहीं जीत पाई. 

ये तीनों ही फिल्में अपने-अपने कैटेगरी में काफी बेहतरीन हैं और यही कारण है कि यह ऑस्कर तक पहुंचने में कामयाब रहीं. ऐसे में यदि आप भी इन फिल्मों को देखना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप इन्हें कहां और कैसे देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्लेटफॉर्म पर इन फिल्मों को देख सकते हैं. 

RRR: एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR को यदि आप देखना चाहते हैं आप इसे किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इस फिल्म को आप Netflix, Hotstar और Zee5 पर देख सकते हैं. बता दें कि यह फिल्म अबतक कई इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है और इस फिल्म में रामचरन, जुनियर एंटीआर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं.

The Elephant Whisperers: इस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म को डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर कार्तिकी गोन्साल्विस ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ इसे सिख्या एंटरटेनमेंट की गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. इसे डिस्ट्रीब्यूट नेटफ्लिक्स कर रहा है और आप इसे OTT प्लेटफॉर्म NetFlix पर देख सकते हैं. 

All That Breathes: इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को  शौनक सेन डायरेक्ट किया है. यह फिल्म दिल्ली के दो भाइयों नदीम और सऊद के बारे में है, जो शहर की बिगड़ती हवा और बिगड़ते सामाजिक ताने-बाने के बीच, माइग्रेंट ब्लैक काइट्स (काली चील) को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. इसे आप https://www.hbo.com/ पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए आपको HBOMAX का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Here is how you can watch Oscar 2023 winner Naatu Naatu song movie RRR and The Elephant Whisperers online
Short Title
Oscar 2023: भारत से ऑस्कर जीतने वाली RRR, और The Elephant Whisperers को कहां देख
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RRR and the elephant whisperers
Caption

RRR and the elephant whisperers

Date updated
Date published
Home Title

भारत से ऑस्कर जीतने वाली RRR और The Elephant Whisperers को कहां देख सकते हैं आप, यहां जानें सबकुछ