अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर बीत दिनों एक हल्की फुल्की वेब सीरीज रिलीज हुई थी जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इस सीरीज का नाम ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalaya) है, जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की एक अनूठी झलक पेश करती है. ये सीरीज भटकंडी के काल्पनिक गांव के इर्द गिर्द घूमती है जहां एक पढ़े लिखे डॉक्टर के सामने कई चुनौतियां आती है. इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. हालांकि कई लोगों ने इसकी तुलना पंचायत और दुपहिया जैसे वेब सीरीज से की जा रही है. बावजूद इसके शो को अच्छी Imdb रेटिंग मिली है.
ग्राम चिकित्सालय की पूरी शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई थी. इसे 27 दिनों में फिल्माया गया था, जिसमें बेमेतरा में 4 दिन, रायपुर में एक दिन और मुंबई में सिर्फ एक दिन की शूटिंग शामिल थी. इसमें दिखाया गया कि एक डॉक्टर एक गांव में आता है, वहां उसे एक ऐसी जगह मिलती है जहां मासूमियत और चालाकी का मिश्रण है. उस डॉक्टर का सामना झोलाछाप डॉक्टर से हुआ जिसका धंधा खूब चलता है.
अमोल पाराशर ने उस यंग डॉक्टर का रोल निभाया है जो गांव पहुंचता है और वहां के सरकारी चिकित्सालय को सुधारने की कोशिश करता है. अमोल का सामना स्थानीय झोलाछाप चेतक कुमार (विनय पाठक) से होता है गूगल की मदद से लोगों का इलाज करता है. खास बात ये है कि इसमें टीवीएफ के बेहद पसंद किए जाने वाले शो पंचायत का सेट-अप मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shah rukh khan ने जिस फिल्म से किया डेब्यू,अब 33 साल बाद आ रहा है सीक्वल
ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर ने डॉ. प्रभात का किरदार निभाया है. विनय पाठक स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में थे. उनके अलावा आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी अहम रोल में हैं. इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है, जिसे दीपक कुमार मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: India Pakistan तनाव के बीच Ranveer Allahbadia को हुई पाकिस्तानी आवाम की चिंता, भड़के भारतीय बोले,'' वहीं जाकर रहो''
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

gram chikitsalaya
OTT पर छाई गांव की कहानी वाली एक और वेब सीरीज, IMDb रेटिंग भी है एकदम जबरदस्त, आपने देखी कि नहीं!