सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की वाइफ सुनीता (Sunita Ahuja) आए दिन चर्चा में रहती हैं. वो फिल्मों से दूर हैं पर लाइमलाइट में रहती है. सुनीते ने हर उतार चढ़ाव में हमेशा गोविंदा का सपोर्ट किया है. इसी बीच उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी के जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया है. सुनीता ने बताया कि उन्हें शराब का काफी शौक है. साथ ही वो हमेशा अकेले ही अपना जन्मदिन मनाती है. साथ ही इस इंटरव्यू में उन्होंने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर भी बात की.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में कर्ली टेल्स पर कामिया जानी के साथ बातचीत की. इस दौरान काम्या को घर का दौरा कराते हुए सुनीता ने अपना बार काउंटर दिखाया ओर बताया कि यह उनकी पसंदीदा जगह है. उन्होंने कहा 'गोविंदा ने सबको बोल के रखा है कि हमारे घर में एक धरम जी हैं और धरम जी मेरे पसंदीदा हैं, इसलिए मुझे यहां आने में कोई परेशानी नहीं है. यह मेरी पसंदीदा जगह है और ब्लू लेबल मेरा पसंदीदा ड्रिंक है. जब भी मैं खुश होती हूं, मैं इसे पीती हूं. यह पचने में हल्का होता है.'
यही नहीं सुनीता ने आगे कहा 'जब मेरे बच्चों का जन्मदिन होता है तो मैं खुश होती हूं. हाल ही में यश का लॉन्च हुआ था. मैं इतनी खुश थी कि मैंने एक पूरी बोतल खत्म कर ली. यहां तक कि जब भारत पाकिस्तान का मैच होता है, तो भी मैं एक बोतल पीती हूं. मैं हर दिन शराब नहीं पीता, सिर्फ रविवार को. यह मेरा चीट डे है.'
ये भी पढ़ें: 'दिल पर पत्थर रखा है', Govinda के लिंक-अप को लेकर पत्नी सुनीता ने किया रिएक्ट, बताया इस बात का सताता है डर
अकेले मनाती हैं अपना बर्थडे
सुनीता आहूजा ने बताया कि वो अपना जन्मदिन अकेले ही बिताती हैं और शराब का आनंद लेती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो उस दिन सुबह भगवान की पूजा करती हैं. वो बोलीं 'मैंने ये सारे साल बच्चों को दिए अब वे बड़े हो गए हैं. मैं अपने लिए जीना चाहती हूं. इसलिए, अब मैं हर जन्मदिन पर अकेले ही बाहर जाती हूं. 12 साल हो गए हैं. कभी-कभी, मैं माता मंदिर, गुरुद्वारा या किसी अन्य मंदिर में जाती हूं. जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काटकर, दारू पीती हूं. मैं पूजा और पार्टी करके इसे संतुलित रखती हूं. मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है. जन्म होता है तो अकेले, मरते हो तो भी अकेले.'
ये भी पढ़ें: 'मैं टॉयलेट साफ करती', इस सुपरस्टार की पत्नी ने ठुकराया Bigg Boss का ऑफर, कही ये बात
शराब के लिए बनीं ईसाई
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट पर अपने बचपन की एक मजेदार घटना साझा की थी. उन्होंने बताया कि शराब पीने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता को बताए बिना चुपके से ईसाई धर्म अपना लिया था. उन्होंने कहा 'बचपन में मैंने सुना था कि यीशु का खून शराब है और मैंने खुद से सोचा, 'शराब का मतलब शराब है' मैं हमेशा बहुत चालाक थी. शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, है न? बस थोड़ी शराब पीने के लिए मैंने बपतिस्मा ले लिया. मैं ईसाई धर्म का पालन करती हूं, मैं हर शनिवार को चर्च जाती हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sunita Ahuja (pc: Instagram)
एक बार में पूरी दारू की बोतल गटक जाती है इस सुपरस्टार की बीवी, शराब के लिए बन गई थीं क्रिश्चियन