गोविंदा (Govinda) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि गोविंदा अपनी वाइफ सुनीता से तलाक ले रहे हैं. जी हां, कहा जा रहा है कि दोनों अपनी 37 साल की (Govinda Sunita divorce) शादी को खत्म करने वाले हैं. इससे सभी फैंस काफी हैरान हैं. वहीं कपल के वकील ललित बिंदल ने पुष्टि की थी कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है और वे फिर से साथ हैं. इसी बीच सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
गोविंदा और सुनीता के तलाक से सभी हैरान हैं. इसी बीच सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहती कि अगले जन्म गोविंदा उनके पति बनें. वो बोलीं 'मैंने उन्हें कहा है कि अगले जन्म में तुम मेरे पति मत बनना. वो कभी छुट्टियों पर नहीं जाते. मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती हूं, सड़कों पर पानीपुरी खाना चाहती हूं. वो हमेशा काम में लगे रहते थे. मुझे याद नहीं कि हम दोनों ने कभी मिलकर कोई फिल्म देखी हो. लव अंधा होता है, आंखें अब खुल रही हैं.'
अक्सर गोविंदा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं. तलाक की खबरों के बीच ऐसा कहा गया कि एक्टर खुद से 31 साल छोटी एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. रेडिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की उम्र 30 साल बताई जा रही है. हालांकि उस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया. वहीं, उड़ रही इन अफवाहों को लेकर सुनीता और एक्टर गोविंदा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है और यह भी बताना मुश्किल है कि उड़ रही इन खबरों में कितनी सच्चाई है.
ये भी पढ़ें: 'मैं फिलहाल अपने...', Sunita संग तलाक पर Govinda ने कही ऐसी बात, फैंस के बीच मची खलबली
वहीं इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कपल के वकील ललित बिंदल ने बताया कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन उन्होंने अपने मुद्दों को सुलझा लिया और अब एक हो गए हैं. बिंदल ने कहा 'अब उनके बीच सब कुछ ठीक है. जोड़ों के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं और हमेशा साथ रहेंगे.'
ये भी पढ़ें: 12 साल से अकेले जन्मदिन मना रही हैं गोविंदा की बीवी, सुनीता अहूजा ने किया बड़ा खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Govinda Wife Sunita Ahuja
Sunita ने अपने सुपरस्टार पति को लेकर कही थी शॉकिंग बात, तलाक के बीच पुराना Video वायरल