डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2 Box Office Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर 465 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई के साथ- साथ कई बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस बीच सनी देओल ने राजनीति छोड़कर एक्टिंग करियर पर फोकस करने का ऐलान कर दिया था. वहीं, अब उन्होंने अपने करियर पर एक और बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वो फिल्में नहीं बनाएंगे. सनी ने इस फैसले के पीछे वजह बताते हुए कहा कि 'मैं दिवालिया हो गया हूं'.

Sunny Deol हुए थे दिवालिया

देओल परिवार के सबसे बड़े बेटे सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी. इसके बाद वो राजनीति में चले गए. गुरदासपुर के सांसद बनने के बाद उन्होंने अब राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, अब उन्होंने जो ऐलान किया है वो ज्यादा शॉकिंग है. सनी एक्टर, राजनेता होने के साथ- साथ प्रोड्यूसर भी हैं लेकिन अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि वो कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगे. बीबीसी एशिया नेटवर्क से बात करते हुए सनी देओल ने अपनी आर्थिक मुश्किलों को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि वो किस तरह दिवालिया होने का दर्द भी झेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Gadar 2 ने तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड, इस मामले में Yash से आगे निकले Sunny Deol, यहां जानें पूरी रिपोर्ट

क्यों लिया ये बड़ा फैसला?

उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर पर बात करते हुए कहा कि 'एंटरटेनमेंट की दुनिया में मैंने कई मुश्किलें झेली हैं. शुरुआत के कुछ सालों में चीजें मेरे कंट्रोल में थीं क्योंकि डिस्ट्रीब्यूशन में परेशानी नहीं होती थी. पहले लोग बातचीत करते थे एक संबंध बन जाते थे लेकिन जब से कॉरपोरेट कल्चर आ गया है तब से मुश्किलों बढ़ गई हैं. किसी से बात करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, पीआर करना पड़ता है, दौड़ भाग करनी पड़ती है और अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी फिल्म को थिएटर नहीं मिलेंगे'.

ये भी पढ़ें- क्या Gadar 2 है एंटी-पाकिस्तानी मूवी? Sunny Deol ने फिल्म को लेकर कही ये बड़ी बात

'एक आदमी एक ही काम कर सकता है'

सनी देओल का कहना है कि वो एक एक्टर के तौर पर बहुत संतुष्ट महसूस करते हैं. वो मानते हैं कि 'एक आदमी सिर्फ एक ही काम कर सकता है और अब मैं सिर्फ यही करना चाहता हूं'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gadar 2 Actor Sunny Deol go bankrupt announces not to produce films now will focus on acting bollywood news
Short Title
सनी देओल अब नहीं बनाएंगे फिल्में, बोले 'मैं दिवालिया हो गया हूं'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunny Deol
Caption

Sunny Deol: सनी देओल

Date updated
Date published
Home Title

सनी देओल अब नहीं बनाएंगे फिल्में, बोले 'मैं दिवालिया हो गया हूं'

Word Count
438