Friday OTT releases: 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं इस खास दिन पर ओटीटी पर कई फिल्में और वेब शोज रिलीज होने वाले हैं. जी हां, इस आने वाले शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. दर्शकों को एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और रोमांस का फुल डोज मिलने वाला है. तो अगर आप होली की छुट्टियों में कुछ नया देखने की सोच रहे हैं तो ये इस खबर को पूरा पढ़ें.

होली का वीकेंड है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर नई फिल्मों और वेब शोज का आनंद लेना चाहते हैं तो हमारे पास रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक की फिल्मों की लिस्ट है. ये सभी शुक्रवार को ओटीटी पर दस्तक देंगी जिन्हें आप आराम से देख सकते हैं. ये फिल्में-सीरीज आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगे. देखिए लिस्ट.

pic

वनवास (Vanvaas)

फिल्ममेकर अनिल शर्मा की मूवी वनवास 2024 में दशहरे के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक पिता और उनके बेटे पर आधारित है जिसने लोगों को काफी इमोशनल कर दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इसने ठीक-ठाक कमाई की थी. अब वनवास ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 14 मार्च, 2025 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी 5 पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम होना शुरू होगी. होली के मौके पर आप परिवार के साथ घर बैठे फिल्म का मजा ले सकते हैं.

picc

बी हैप्पी (Be Happy)

बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन ने एक सिंगल पिता का रोल निभाया है जो अपनी बेटी धरा (इनायत वर्मा) के सभी सपनों को पूरा करने की पूरी कोशिश करता ह.ये फिल्म 15 मार्च 2025 को रिलीज होगी और इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा.

photo

द व्हील ऑफ टाइम : सीजन 3 (The Wheel Of Time season 3)

व्हील ऑफ टाइम का तीसरा सीजन आ रहा है. इस बार कहानी और भी रहस्यमय और रोमांचक होने वाली है. ये 14 मार्च 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

photo

एजेंट (Agent)

दो साल के लंबे इंतजार के बाद अखिल अक्किनेनी की फिल्म एंजेट इस होली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. ये रॉ एजेंट रिकी की कहानी है, जिसे एक स्पेशल असाइनमेंट मिला है. फिल्म सोनी लिव पर है.

moana

मोआना 2 (Moana 2)

मोआना 2 का प्रीमियर 14 मार्च को जियो हॉटस्टार पर अंग्रेजी और हिंदी में होगा. फिल्म पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Friday OTT releases holi special 2025 new movies web shows releasing Netflix SonyLIV prime videos ZEE5 vanvaas be happy agent
Short Title
Friday OTT releases: होली के दिन मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Friday OTT releases
Caption

Friday OTT releases

Date updated
Date published
Home Title

होली के दिन मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज

Word Count
421
Author Type
Author