छठ का त्योहार आते ही लोक गायिका शारदा सिन्हा के गीत चारों तरफ गूंजने लगते हैं, लेकिन प्रख्यात लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी हुई है. पिछले तीन दिनों से लोक गायिका का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने मीडिया को बताया कि शारदा सिन्हा को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए हैं. इस खबर के फैलते ही देश भर में उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर गोपालगंज शहर के विभिन्न मंदिरों में भी पंडितों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं.
'हिंदुस्तान' से बातचीत में शारदा सिन्हा के बेटे ने अंशुमान सिन्हा ने बताया कि 22 अक्टूबर को बिहार के स्थानिक आयुक्त और राज्य सरकार के सहयोग से उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को उनकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई. शारदा सिन्हा की तबीयत खबर सुनकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी फोन कर उनके बेटे से शारदा सिन्हा का हालचाल जाना. मंत्री ने बेटे को भरोसा दिलाया कि उनके इलाज के लिए जो भी बेहतर होगा वो किया जाएगा. बिहार के कई नेताओं ने लोक गायिका की सेहत की जानकारी ली.
फैंस कर रहे महामृत्युंजय जाप
शारदा सिन्हा की तबीयत खबर उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. बिहार के गोपालगंज में उनके शुभचिंतक उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय का जाप कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर उनके लिए फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लोक गायिका शारदा सिन्हा की छठ से पहले बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर बोले- अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण, फैंस कर रहे महामृत्युंजय जाप