First Pan Indian Film: देश में कई पैन इंडिया फिल्में बनी हैं जिन्होंने विदेशों में भी खूब कमाई की है. इस लिस्ट में बाहुबली (Baahubali) , केजीएफ (KGF), पुष्पा (Pushpa) शामिल हैं. पर क्या आप जानते हैं कि आजादी के ठीक एक साल बाद यानी 1948 में पहली पैन इंडिया फिल्म रिलीज हुई थी. इस मूवी ने 8 अप्रैल 1948 को थिएटर्स में दस्तक दी थी. फिल्म का बजट मामूली था था पर इसने खूब कमाई की थी. इस फिल्म का नाम है चंद्रलेखा (Chandralekha 1948), जो एक तमिल पीरियड ड्रामा थी.
चंद्रलेखा का निर्माण जेमिनी स्टूडियो ने किया था. वहीं इसका निर्देशन एस.एस. वासन ने किया था, जो तमिल सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर थे. खास बात ये है कि राजश्री प्रोडक्शन इसकी डिस्ट्रीब्यूटर थी और उन्होंने ने ही फिल्म को हिंदी में डब कराया था. बजट की बात तो इस 30 लाख रुपये में तैयार किया गया था. फिल्म ने रिलीज के बाद तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और खूब कमाई की थी. कई सालों तक इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया था.
इस समय इस फिल्म को बनने में 5 साल से ज्यादा का समय लगा था. उस जमाने में इस फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया था. इसे टॉप अखबारों और फिल्मी मैगजीन में छापा गया था जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की इसपर नजर पड़े. इस फिल्म को वर्ड-ऑफ-माउथ से भी काफी फायदा मिला था. इसे पहले तो तमिल में रिलीज किया गया था पर बाद में हिंदी में रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें: South की वो हॉरर फिल्म, जिसके खौफ से कांप उठा था बॉलीवुड, 73 साल के इस सुपरस्टार को देख हर कोई था हैरान
हिंदी में रिलीज होते ही फिल्म हिट हो गई और बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इसी के बाद से पूरे देश और दुनिया में साउथ सिनेमा को पूरे भारत में पहचान मिली थी. आज भी कई ऐसी फिल्में हैं जो पैन इंडिया रिलीज होती हैं. इस मूवी को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bollywood की सबसे अमीर एक्ट्रेस के पति हैं 4000 करोड़ के मालिक, चंद रुपये खर्च कर रचाई थी ऐसी शादी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

chandralekha 1948
देश की पहली पैन इंडियन फिल्म के बारे में जानते हैं क्या? मामूली बजट में हुई तैयार पर की बंपर कमाई