दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. हर साल हजारों फिल्में थिएटर्स में रिलीज होती हैं. कुछ बंपर कमाई करती हैं तो कई बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं. आज के दौर में किसी भी फिल्म का करोड़ों में कमाई करना आम बात है. कुछ फिल्में तो ऐसी भी हैं जो 1000 करोड़ या उससे ज्यादा का कलेक्शन कर लेती हैं. पर क्या आप जानते हैं भारतीय सिनेमा की वो कौन सी फिल्म है जिसने सबसे पहली बार बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. नहीं, तो हम आपको उस आइकॉनिक मूवी के बारे में बताते हैं.

ये तो लगभग हर कोई जानता है कि भारतीय सिनेमा का इतिहास काफी पुराना है. 112 साल पहले साल 1913 में देश में पहली फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था राजा हरिश्चंद्र. ये भारत में बनी पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म थी. हालांकि हम यहां इस फिल्म की नहीं बल्कि उस मूवी की बात करने वाले हैं जिसने सबसे पहले 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये मूवी थी 1943 में आई किस्मत. 

आजादी से 4 साल पहले आई फिल्म किस्मत का निर्देशन ज्ञान मुखर्जी ने किया था. ये बॉम्बे टॉकीज द्वारा निर्मित है. दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान ये फिल्म आई थी. इसमें अशोक कुमार , मुमताज शांति और शाह नवाज ने अभिनय किया है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार कुछ बोल्ड थीम के साथ आई थी, जिसमें एक एंटी-हीरो किरदार को दो भूमिकाओं के साथ दिखाया गया था. ये 9 जनवरी, 1943 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: Sholay फिल्म का वो सीन जिसपर चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, अब 49 साल बाद इंटरनेट पर हुआ वायरल

किस्मत फिल्म ने 1 करोड़ तो कमाए ही थे पर ये उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई थी. ये बॉम्बे सिनेमा के इतिहास में पहली बड़ी हिट भी थी. महज 2 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.6 करोड़ रुपये कमाए थे.

ये भी पढ़ें: 2016 की वो फ्लॉप फिल्म जो अचानक हो गई हिट, री-रिलीज के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्द

बाद में बने थी रीमेक 
किस्मत का 1956 में तमिल में प्रेमा पासम नाम से और 1956 में ही तेलुगु में भले रामुडु नाम से रीमेक किया गया था. प्रेमा पासम में जेमिनी गणेशन और तेलुगु में अक्किनेनी नागेश्वर राव लीड रोल में थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
First Indian film to earn one crore rupees not mother india Mughal E Azam Sholay movies name Kismet 1943 release
Short Title
इस फिल्म नें सबसे पहले कमाए थे 1 करोड़ रुपये, बनी देश की पहली Blockbuster
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kismet 1943
Caption

Kismet 1943

Date updated
Date published
Home Title

इस फिल्म नें सबसे पहले कमाए थे 1 करोड़ रुपये, बनी देश की पहली Blockbuster

Word Count
433
Author Type
Author